क्या आप भी भारतीय स्टेट बैंक की यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल करते हैं? तो यह खबर आपके लिए है. 6 अगस्त 2025 को एसबीआई यूपीआई सर्विस कुछ समय के लिए बंद रहने वाली है. भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा यह जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई. जिसके अनुसार मेंटेनेंस के कार्य के कारण 6 अगस्त 2025 को 20 मिनट के लिए यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेगी. एसबीआई के ग्राहक जान लें कि किस समय यूपीआई के सर्विस बंद रहेगी.''
एसबीआई यूपीआई सर्विस कितने बजे बंद होगी? भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा की गई पोस्ट में कहा गया है कि 6 अगस्त 2025 को 1:00 से लेकर 1:20 तक यूपीआई सेवाएं टेंपरेरी बंद रहेगी. इस दौरान मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा. बैंक की तरफ से यह भी कहा गया कि यदि ग्राहक इस समय यूपीआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वह यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यूपीआई लाइट की सीमा दिसंबर 2024 में आरबीआई ने यूपीआई लाइट की प्रतिदिन की सीमा ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 और वॉलेट की सीमा ₹2,000 ₹5000 कर दी. यूपीआई लाइट के माध्यम से यूजर्स रियल टाइम में छोटे पेमेंट आसानी से कर सकते हैं.
यूपीआई लाइट को इनेबल कैसे करें? - यदि आप भी यूपीआई लाइट को इनेबल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना यूपीआई एप ओपन करें.
- होम स्क्रीन पर ही आपको यूपीआई लाइट इनेबल करने का विकल्प मिलेगा.
- सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़कर उन्हें एक्सेप्ट करें.
- अब यूजर्स यूपीआई लाइट में अमाउंट ऐड कर सकते हैं.
यूपीआई लाइट के जरिए यूजर सिंगल क्लिक में पेमेंट कर सकते हैं. इसके साथ ही डेली खर्च की सीमा भी इससे मैनेज हो जाती है. यानी 1 दिन में केवल लिमिट में ही यूपीआई लाइट के माध्यम से पेमेंट हो सकता है. के माध्यम से बिना पिन डाले भी भीड़ बढ़ वाली जगह पर सुरक्षित भुगतान किया जा सकता है.
एसबीआई यूपीआई सर्विस कितने बजे बंद होगी? भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा की गई पोस्ट में कहा गया है कि 6 अगस्त 2025 को 1:00 से लेकर 1:20 तक यूपीआई सेवाएं टेंपरेरी बंद रहेगी. इस दौरान मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा. बैंक की तरफ से यह भी कहा गया कि यदि ग्राहक इस समय यूपीआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वह यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
id:
Due to scheduled maintenance activity, SBI UPI services will be temporarily unavailable from 01:00 hrs to 01:20 hrs on 06.08.2025 (IST).
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 4, 2025
Customers may continue to use UPI Lite Services for uninterrupted service.
We regret the inconvenience caused to our customers.
यूपीआई लाइट की सीमा दिसंबर 2024 में आरबीआई ने यूपीआई लाइट की प्रतिदिन की सीमा ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 और वॉलेट की सीमा ₹2,000 ₹5000 कर दी. यूपीआई लाइट के माध्यम से यूजर्स रियल टाइम में छोटे पेमेंट आसानी से कर सकते हैं.
यूपीआई लाइट को इनेबल कैसे करें? - यदि आप भी यूपीआई लाइट को इनेबल करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना यूपीआई एप ओपन करें.
- होम स्क्रीन पर ही आपको यूपीआई लाइट इनेबल करने का विकल्प मिलेगा.
- सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़कर उन्हें एक्सेप्ट करें.
- अब यूजर्स यूपीआई लाइट में अमाउंट ऐड कर सकते हैं.
यूपीआई लाइट के जरिए यूजर सिंगल क्लिक में पेमेंट कर सकते हैं. इसके साथ ही डेली खर्च की सीमा भी इससे मैनेज हो जाती है. यानी 1 दिन में केवल लिमिट में ही यूपीआई लाइट के माध्यम से पेमेंट हो सकता है. के माध्यम से बिना पिन डाले भी भीड़ बढ़ वाली जगह पर सुरक्षित भुगतान किया जा सकता है.
You may also like
2024 में 26 लाख से अधिक लोगों को मिला टीबी रोधी उपचार: अनुप्रिया पटेल
'अपनी आंखों के सामने कई होटल बहते देखे', उत्तरकाशी में आई बड़ी तबाही की आंखों-देखी
छांगुर बाबा के करीबी नवीन रोहरा को ईडी ने चार दिन की हिरासत में लिया
भारत पर अगले 24 घंटे में टैरिफ में होगी भारी वृद्धि : डोनाल्ड ट्रंप
ˈरोज़ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद