अगली ख़बर
Newszop

HCL Tech कब पेश करेगी Q2 Results? डेट का हो गया ऐलान, क्या मिलेगा डिविडेंड? जानें

Send Push
नई दिल्ली: भारत के आईटी सेक्टर के लिए इस समय कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। अमेरिका ने H1 वीजा शुल्क को बढ़ाकर $100000 कर दिया है। जिसका बुरा असर भारत के आईटी कंपनियों के शेयरों पर नजर आ रहा है। इस बुरे दौर में आईटी सेक्टर को एक और चुनौती सामने आ गई है। दरअसल, आईटी कंपनियों को सितंबर महीना खत्म होने के बाद फाइनेंशियल ईयर 2026 का सितंबर क्वार्टर रिजल्ट पेश करना है। रिजल्ट कब जारी होंगे? इसकी जानकारी आईटी सेक्टर की कंपनियां दे रही है। जिसमें मशहूर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड भी शामिल है।



लार्जकैप आईटी कंपनी HCL Technologies Ltd ने बताया है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट आगामी 13 अक्टूबर दिन सोमवार 2025 को जारी कर देगी। 13 अक्टूबर वाले दिन एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी की बोर्ड मीटिंग भी आयोजित होगी। बोर्ड मीटिंग होने के बाद कंपनी Q2 रिजल्ट पेश करेगी।



डिविडेंड भी मिल सकता है!23 सितंबर 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया था कि सितंबर क्वार्टर रिजल्ट पेश करने के अलावा कंपनी अपने निवेशकों के लिए तीसरे इंटरिम डिविडेंड का ऐलान भी कर सकती है।



डिविडेंड बांटने में आगेअपने निवेशक को डिविडेंड देने में एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी हमेशा से आगे रही है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी ने बीते जुलाई महीने में 12 रुपए का इंटिरिम डिविडेंड और अप्रैल 2025 में 18 रुपए का डिविडेंड का पेमेंट कर चुकी है।



शुक्रवार 26 सितंबर को एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी के शेयर में 2% की गिरावट देखने को मिली थी। जिस वजह से इसका शेयर 1395 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।



1 साल में 22% गिराएचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी का शेयर पिछले 1 वर्ष में 22% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। जिस वजह से यह आईटी सेक्टर का इस साल का सबसे खराब रिटर्न देने वाला स्टॉक साबित हुआ है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें