नई दिल्ली: पीएसयू स्टॉक भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड जिसे हम दो और अतिरिक्त नाम भेल और बीएचईएल से जानते है। वह बीते सोमवार को 2.63 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 243 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। संभवतः आने वाले समय में बीएचईएल के शेयरों में और अधिक गिरावट बढ़ सकती है। जी हां! ऐसा बाजार के दो मशहूर ब्रोकरेज फर्म का कहना है। इस ब्रोकरेज ने कहा गिरेगा भावबीएचईएल जिसका मार्केट कैप 83005 करोड़ रुपए है। वह अपने शुक्रवार के भाव 250 रुपए से 54 फ़ीसदी गिर करके 115 रुपए के लेवल पर आ सकता है। जी हां! ऐसा मानना है ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का. Bharat Heavy Electricals Ltd के शेयर पर कोटक इंस्टीट्यूशनल ने अपनी सेल की रेटिंग के साथ 115 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है। टारगेट प्राइस में यह कटौती बीएचईएल कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2025 के मार्च क्वार्टर रिजल्ट के बाद देखने को मिल रही है। CLSA ब्रोकरेज का नजरियादूसरी तरफ CLSA जैसी वैश्विक ब्रोकरेज ने बीएचईएल के शेयर पर रेड्यूस की रेटिंग देते हुए अपने टारगेट प्राइस को 166 रुपए से बढ़कर के 198 रुपए कर दिया है लेकिन ध्यान रहे बीते शुक्रवार को बीएचईएल का शेयर 250 रुपए के भाव पर बंद हुआ था अर्थात ब्रोकरेज भी उम्मीद कर रहा है कि शेयर का भाव गिर करके 198 रुपए के लेवल तक आ सकता है पर खुशखबरी है कि शेयर 166 रुपए तक नहीं गिरेगा। कोटक ने क्यों घटाया टारगेट?दरअसल कोटक इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज ब्रोकरेज का कहना है कि बीएचईएल कंपनी का बैकलॉग इतना मजबूत होने के बावजूद इस बार के मार्च क्वार्टर में कंपनी का Ebitda लगाए गए अनुमान से 8 फ़ीसदी कम रहा है। इस कमी का सबसे बड़ा कारण पावर सेगमेंट में कंपनी का एग्जीक्यूशन का कमजोर होना है। निराशा ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशनल ने फाइनेंशियल ईयर 2026 और 27 के लिए अपने अनुमान को 19% और 03% से कम कर दिया है। ब्रोकरेज CLSA ने यह कहावहीं दूसरी तरफ CLSA ब्रोकरेज ने बीएचईएल शेयर पर अपनी टारगेट प्राइस को बढ़ाया है। दरअसल ब्रोकरेज का मानना है कि भारत अपने एनर्जी सिक्योरिटीज पर फोकस कर रहा है जिस कारण से कंपनी के लिए परंपरागत ऊर्जा की मांग के लिए एक सकारात्मक खबर है कंपनी के लिए फॉसिल एनर्जी से जुड़े हुए ऑर्डर्स में आने वाले समय में तेजी देखी जा सकती है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
तेरी चोटी पकड़कर मारूंगा... युवराज सिंह के चेले अभिषेक शर्मा ने सरेआम दिग्वेश राठी को धमकाया, देखें वीडियो
Chanakya Niti : मालामाल होकर भी ठन-ठन गोपाल होते हैं ऐसे लोग, इनके धन को फालतू बताते हैं आचार्य चाणक्य
परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ने का किया खुलासा, भविष्य में वापसी की संभावना
Jr NTR का 42वां जन्मदिन: सितारों ने दी शुभकामनाएं
48 घंटे बाद हीरे की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य