नई दिल्ली: आज यानी 9 मई 2025 को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है, जबकि चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. अगर आप सोना या चांदी खरीदने जा रहे हैं, तो पहले ये खबर देख लें.इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना ₹383 सस्ता होकर ₹96,647 पर आ गया है.पहले यह ₹97,030 प्रति 10 ग्राम था. 1 किलो चांदी ₹461 महंगी होकर ₹95,686 हो गई है, पहले ₹95,225 प्रति किलो थी. जानिए अपने शहर के ताजा रेट
- दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 90,300 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 98,500 रुपए है.
- मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 90,150 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 98,350 रुपए है.
- कोलकाता में 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 90,150 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 98,350 रुपए है.
- चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 90,150 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 98,350 रुपए है.
- भोपाल में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 90,200 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 98,400 रुपए है.
You may also like
Gardening Tips: करेले के पौधे में डालें ये चमत्कारी उर्वरक, सैकड़ों करेलों से झूल जाएगी बेल पौधे की ग्रोथ में होगी बेशुमार वृद्धि, जाने नाम ˠ
उत्तर प्रदेश : बीमार बेटी का इलाज कराने अपने घर कन्नौज आया जवान ड्यूटी पर लौटा
Agriculture tips: धान-गेहूं की फसल की तरफ मुंह भी नहीं घुमाएंगे जंगली जानवर, ये देसी घोल जानवरों को भागने में दिखाएगा शानदार कमाल ˠ
कनाडा के बार में इंसानी अंगूठे के साथ व्हिस्की का अनोखा अनुभव
India Pakistan War : क्या युद्ध की स्थिति में पाकिस्तान विभाजित हो जाएगा? स्वतंत्र बलूचिस्तान की घोषणा, दिल्ली में अलग दूतावास की मांग