अगली ख़बर
Newszop

बिजनौर: चिकन फ्राई से भर दी पूरी प्लेट तो भड़क गए बाराती, बोले- तमीज से सर्व करो… शुरू हुई मारपीट, फिर पुलिस के सामने हुआ निकाह

Send Push

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक जगह निकाह का प्रोग्राम चल रहा था. तभी वहां चिकन फ्राई को लेकर ऐसा विवाद मचा कि दूल्हा और दुल्हन, दोनों पक्षों में मारपीट तक शुरू हो गई. बात इतनी बिगड़ी कि पुलिस को बुलाना पड़ गया. फिर पुलिस की मौजूदगी में निकाह की बाकी रस्में पूरी करवाई गईं.

जानकारी के मुताबिक, जब दुल्हन पक्ष बारातियों को खाना परोस रहा था तो बारातियों ने शिकायत की कि उन्हें चिकन फ्राई कम परोसा जा रहा है. इस पर दुल्हन पक्ष ने सभी को भर-भर कर चिकन परोसना शुरू कर दिया. यानि पूरी प्लेट ही चिकन से भर दी. इस पर गुस्साए बाराती बोले- तमीज से खाना सर्व करो. बस इतनी सी बात पर बाराती और घरातियों में विवाद हो गया. फिर दोनों पक्षों में लात-घूंसे तक चलने लगे.

बामुश्किल बीच बचाव करवा कर दोनों पक्षों को शांत करवाया गया. तभी बरातियों की भीड़ फिर से खाने पर टूट पड़ी. और थोडी ही देर में सारा खाना खत्म कर दिया. फिर दोबारा से चिकन फ्राई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे. बात पुलिस तक पहुंची. फिर पुलिस की मौजूदगी में निकाह की रस्में पूरी करवाकर दुल्हन को विदा किया गया. मगर इस मारपीट में 15 लोग घायल जरूर हुए थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां फिर उनका इलाज करवाया गया.

चिकन कम देने की शिकायत की

दरअसल, नगीना इलाके के कोटरा से एक बारात मझेडा तीबड़ी गई थी. यहां फलक मैरिज हाल में बरातियों को खाना परोसा जा रहा था. सभी मेहमान खाने का भरपूर लुफ्त ले रहे थे. बारात को खाना दुल्हन पक्ष के लोग परोस रहे थे. इस पर कुछ बरातियों ने उन्हें चिकन फ्राई कम देने की शिकायत की. तभी चिकन परोस रहे शख्स ने उनकी पूरी प्लेटें चिकन फ्राई से भर दी, जिस पर दूल्हे पक्ष वालों ने दुल्हन पक्ष को बुरा भला कहते हुए ढंग से खाना परोसने को कहा. फिर दोनो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई.

क्या बोले दुल्हन पक्ष के मौलाना?

दुल्हन पक्ष के मौलाना हाशिम का कहना था बाराती खाने की बर्बादी कर रहे थे, जिससे खाना खत्म हो जाये और लड़की वालों की बदनामी हो. चार सौ पचास किलो मुर्गा था. खाने वाले दो हजार लोग थे. इसके अलावा बीस पच्चीस देग बिरयानी भी थी. और भी कई तरह के खाने के आइटम थे.

दूल्हे पक्ष ने लगाया ये आरोप

वहीं, बरातियों का कहना था कि वो लोग खाना खा ही रहे थे कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने चिकन पर पहले ही धावा बोल दिया. वो खुद ही चिकन खाने लग पड़े. इसी बात को लेकर तीन बार दोनों पक्षों में लड़ाई हुई. बाद में मुस्लिम धर्मगुरूओ के समझाने के बाद निकाह पढ़ाया गया. तब तक पुलिस भी पहुंच गई. और बाकी की रस्में पुलिस की मौजूदगी में की गईं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें