दिल्ली में सोमवार की सुबह की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई, जिससे दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया. दिल्ली में रविवार से लगातार बारिश का दौर जारी है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. इससे तापमान में भी गिरावट हुई है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में अगले 5 दिन और तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. दिल्ली में 25 से 30 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा. दिल्ली में हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी है, लेकिन इससे जगह-जगह जलभराव हो गया है. ऐसे में लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.
पहाड़ी राज्यों पर कैसा है मौसम?इसके साथ ही पहाड़ी राज्यों पर भी बारिश का दौर जारी है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अब अगले दो दिन और भारी बारिश का अलर्ट है. अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और अगले 3 दिनों के दौरान आसपास के मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा में भी बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान के 20 जिलों में स्कूल बंद25 अगस्त से 30 अगस्त तक राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट के बाद राज्य के करीब 20 जिलों के स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. इनमें दौसा, नागौर, डीडवाना, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, जालोर, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, झुंझुनूं, कोटा, करौली, डूंगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, सीकर, अजमेर, सिरोही, टोंक, कोटपूतली बहरोड़ जिलों में सोमवार को स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. 4 जिलों में दो और उससे ज्यादा दिन तक भी स्कूल बंद रहेंगे.
इन राज्यों में भी बारिश की संभावनाअगले 7 दिनों के दौरान गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. 25 से 30 अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा में भारी बारिश बारिश होने की संभावना है. 25 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
26-29 अगस्त के दौरान केरल और माहे, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और यनम में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 3 दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. अगले 7 दिनों के दौरान जम्मू और कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर में भारी बारिश होने की संभावना है. 25 से 30 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
You may also like
Muhammad Yunus On Rohingya Refugees : रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर मोहम्मद यूनुस ने खड़े कर दिए हाथ, वैश्विक समुदाय से लगाई गुहार
Tamannaah Bhatia पिंपल्स दूर करने के लिए लगाती हैं सुबह का पहलाˈ थूक, डॉक्टर ने बताया असर
iPhone 15 Discount: Amazon या Flipkart, कहां मिल रहा है सबसे सस्ता आईफोन?
बिहार में सहायक नगर योजनाकार के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
Sports News- क्या आपको पता है Dream11 BCCI को 1 मैच के कितने पैसे देती हैं, आइए जानें