नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने बताया कि आरोपी देश छोड़कर भागने ना पाए इसके लिए उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया गया है। पुलिस की कई टीमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं।
यह मामला तब सामने आया जब एक प्राइवेट मैनेजमेंट संस्थान की कई छात्राओं ने सरस्वती पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। पीड़िताओं का कहना है कि स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उन्हें अपने कमरे में बुलाता था। उनके नंबर कम करने या उन्हें फेल करने की धमकी देता था। कुछ छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने उनको विदेश यात्राओं का प्रलोभन भी दिया।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित श्री शारदा भारतीय प्रबंधन संस्थान की प्रबंधन समिति का सदस्य है। यह पहली बार नहीं है जब उस पर ऐसे आरोप लगे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ 2009 में डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और छेड़खानी का केस दर्ज किया था। साल 2016 में वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में भी छेड़छाड़ की एक शिकायत दर्ज की गई थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कई टीमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड में छापेमारी कर रही हैं। जगह-जगह छापेमारी के बावजूद आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस को पता चला है कि 50 से ज्यादा छात्राओं के फोन से बाबा के साथ की चैट डिलीट कर दी गई हैं। इस मामले में तीन वार्डनों के बयान दर्ज किए गए हैं। इन पर आरोप है कि उन्होंने आरोपी के कहने पर छात्राओं के फोन से चैट हटाई।
You may also like
संघ के शताब्दी वर्ष पर मीरजापुर में अनुशासन और एकता का प्रदर्शन
दुर्गा पूजनोत्सव में बालिकाओं को सौगात, ग्राम प्रधान ने दी 45 साइकिलें
आरोपी का पकड़ने गई पुलिस की फायरिंग में बेगुनाह शख्स की गोली लगने से मौत, पुलिस जांच शुरू
पति ने लड़की भगा ली, तो देवर ने भाभी से रचाई शादी, अब कर रहा ये चौंकाने वाली मांग!
सीकर में नंदी की हत्या का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप, हत्यारों को लेडीज नाइटी पहनाकर निकाला गया जुलूस