सोशल मीडिया पर दोस्ती करना आजकल बहुत आम बात हो गई है, पर यह भी एक कड़वा सच है कि सोशल मीडिया पर की गई दोस्ती और मोहब्बत अक्सर ऐसा रंग लेकर आती है जो कि किसी अपराध को जन्म देती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार से जहां पर एक लड़की ने लड़के का मर्डर कर दिया, आइए जानते हैं क्या था यह पूरा मामला
दरअसल एक लड़की जो कि फेसबुक पर लड़कों को अपने प्यार के जाल में फंस आती थी और फिर उनकी हत्या कर पैसा और नगदी लेकर भाग जाती थी, फिलहाल लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह लड़की झारखंड की रहने वाली है इसमें सोशल मीडिया के जरिए बिहार के युवक शमीम से दोस्ती कि दोनों की दोस्ती इतनी आगे तक बढ़ गई कि यह दोनों मिलने के लिए एक दूसरे से बेताब हो गए, लड़की आगे बढ़ते हुए शमीम से मिलने के लिए पटना पहुंच गई, दोनों दोनों ने काफी दिन तक मजे किए और 1 दिन ऐसा आया जमीन और सुधा दोनों दुकान के अंदर मजे कर रहे थे उसी दौरान सुधा ने देखा कि शमीम उसका एमएमएस बना रहा है यह देखकर सा ने जो किया उसका अंदाजा जमीन को नहीं था, सुधा ने शमीम को लोहे की रॉड से मारना शुरू कर दिया
जब तक महाराज अब तक उसकी जान ही निकल गई इसके बाद सुलझाने दुकान से नकदी चुराई और वह शमीम की बाइक से फरार हो गई पर उस कि यह घटना पास ही के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई ! इसके आधार पर पुलिस ने जब जांच की तो सुधा का नाम सामने आया उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही हैजब तक महाराज अब तक उसकी जान ही निकल गई इसके बाद सुलझाने दुकान से नकदी चुराई और वह शमीम की बाइक से फरार हो गई पर उस कि यह घटना पास ही के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई ! इसके आधार पर पुलिस ने जब जांच की तो सुधा का नाम सामने आया उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है
You may also like
अलग हुए लेकिन रिश्ता नहीं टूटा पूरी तरह: सोहेल खान ने बताई तलाक की वजह
फैटी लिवर को कैंसर में बदलने वाली आदतें, WHO ने गिनाईं 6 खतरनाक गलती, अभी सुधार लें!
2025 Mahindra Global Pickup : दमदार परफॉर्मेंस और लग्जरी फीचर्स का परफेक्ट मिक्स
प्रधानमंत्री बिहार को छह लेन पुल, बुद्ध सर्किट से जुड़ी ट्रेन की देंगे सौगात
भारत और रूस का द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने पर जोर