नई दिल्ली। मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम अब देशभर में एक साथ नहीं, बल्कि दो चरणों में होगा। पहले चरण में यह उन राज्यों में होगा, जहां विधानसभा के चुनाव अगले साल यानी 2026 में होने हैं।
इनमें तमिलनाडु, बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी शामिल होंगे। पहले चरण में इसके साथ कुछ और राज्यों में भी इसे कराया जा सकता है। जबकि, दूसरे चरण में महाराष्ट्र सहित उन राज्यों में इसे कराया जाएगा, जहां नगरीय निकाय चुनाव सहित मौसम आदि से जुड़ी चुनौती है। हालांकि, दोनों ही चरणों का एलान एक साथ ही होगा। जो हफ्तेभर में कभी भी हो सकता है।
चार महीने का होगा एसआईआर
एसआईआर के दोनों ही चरणों के बीच यह अंतर करीब चार महीने का होगा। वैसे भी आयोग ने जो संकेत दिए हैं, उनमें एक चरण को अधिकतम चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा। आयोग से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो जून 2026 तक देशभर में मतदाता सूची के एसआईआर का काम पूरा कर लिया जाएगा।
आयोग ने इस बीच सभी राज्यों के साथ एसआईआर से जुड़ी तैयारियों को एक बार फिर परखा है। जिसमें बंगाल को छोड़कर सभी राज्यों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, बंगाल, तमिलनाडु सहित जिन पांच राज्यों में अगले साल चुनाव हैं, वहां एसआईआर के काम को फरवरी 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने देशभर में मतदाता सूची के एसआईआर का एलान बिहार में एसआईआर कराने के एलान के साथ ही कर दिया था। देश के अधिकांश राज्यों में इससे पहले एसआईआर 2003 व 2004 में ही हुआ था। यानी 22 वर्षों के बाद यह फिर से देशभर में होने जा रहा है।
You may also like
दिल हो तो रोहित शर्मा जैसा... कप्तानी जाने के बाद पहली बार गौतम गंभीर के साथ आए नजर, प्रैक्टिस सेशन के दौरान की चर्चा
हिमाचल में मंत्रियों और विधायकों की बल्ले-बल्ले, दीवाली से पहले 'मोटा' इंक्रीमेंट! सीएम की हो गई इतनी सैलरी
रमा एकादशी 2025: जानें इस दिन के महत्वपूर्ण नियम और पूजा विधि
झालावाड़: दीपावली से पहले मेंटेनेंस कार्य के चलते शुक्रवार को चार घंटे बिजली कटौती
भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, अफगानिस्तान के मुद्दे पर बढ़ा तनाव