भारतीय बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ते जा रही है. खासकर स्कूटर की सेल तो काफी तेजी से बढ़ रही है. अगर आप भी अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि मार्केट में कौन-कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, जिनको आप अपने ऑप्शन के तौर पर लेकर सकते हैं.
Ola S1 Pro Sport (Gen 3)ओला इलेक्ट्रिक ने इस साल अगस्त में S1 प्रो स्पोर्ट जेन 3 लॉन्च किया था. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए है और ग्राहक S1 प्रो स्पोर्ट को 999 रुपए में प्री-बुक कर सकते हैं. नए ओला स्कूटर की डिलीवरी जनवरी 2026 में शुरू होगी. नए ओला S1 प्रो स्पोर्ट में S1 प्रो+ के 5.3 kWh बैटरी पैक की तुलना में छोटा 5.2 kWh बैटरी पैक है. हालांकि, इसकी रेंज बढ़ गई है और ओला का दावा है कि इसकी IDC रेंज 320 किमी है. बैटरी पैक को 15 मिनट में 20-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है फास्ट चार्जर से.
Ultraviolette TesseractTesseract, Ultraviolette का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कंपनी के नेक्स्ट-जनरेशन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए है. ये स्कूटर 14-इंच के पहियों और टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन के साथ आता है. इसमें 7-इंच टचस्क्रीन TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंटीग्रेटेड डैशकैम, फोन के लिए वायरलेस चार्जिंग और बहुत कुछ है.
Hero Vida VX2हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल जुलाई में विडा VX2 लॉन्च किया था , जो दो वेरिएंट VX2 Go और VX2 Plus में आता है. इसकी कीमत 99,490 रुपए और 1.10 लाख रुपए (दोनों एक्स-शोरूम) है. इसमें 2.2 kWh की सिंगल रिमूवेबल बैटरी है जिसकी IDC रेंज 92 किमी है. हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक, ये 4.2 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम स्पीड 70 किमी/घंटा है. इसमें 4.3 इंच का एलसीडी डिजिटल डिस्प्ले है और इसमें दो राइड मोड – इको और राइड हैं.
Kinetic DXइलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में एक और बड़ा लॉन्च काइनेटिक डीएक्स था, जो 1980 और 90 के दशक में इसी नाम के स्कूटर से प्रेरित था. ये स्कूटर दो वेरिएंट में आता है: डीएक्स और डीएक्स, डीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,11,499 रुपए और 1,17,499 रुपए (दोनों एक्स-शोरूम) है. नया काइनेटिक डीएक्स हब-माउंटेड 4.8 kW मोटर का इस्तेमाल करता है जो फ्लोरबोर्ड के नीचे 2.6 kWh LFP बैटरी के साथ जोड़ा गया है. ये 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 102 किमी (बेस) या 116 किमी (टॉप-स्पेक) प्रति चार्ज की रेंज देता है.
TVS Orbiterटीवीएस ने पिछले महीने अपना तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑर्बिटर लॉन्च किया, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,990 रुपए है. ऑर्बिटर में 3.1kWh का बैटरी पैक है, जिसके बारे में टीवीएस का दावा है कि ये फुल चार्ज पर 158 किमी की IDC रेंज देता है. इसमें ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, हिल होल्ड फंक्शन और रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसे कई फीचर्स हैं.
You may also like
दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डबल धमाका! 8वां वेतन आयोग और DA में बढ़ोतरी
Amit Shah's Big Announcement On Naxalism : बोकारो से पूरी तरह खत्म हुआ नक्सलवाद, 1 करोड़ के इनामी समेत तीन नक्सलियों के मारे जाने के बाद अमित शाह का ऐलान
विप्रो और क्राउडस्ट्राइक की नई साझेदारी, साइबर सुरक्षा को मिलेगा AI का सहारा
दुल्हन ने शादी की` रात सेक्स से किया इनकार, दूल्हा बोलाः लडकी नही ये तो…मची खलबली
यूपी में आज मचेगा मौसम का तांडव: इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी!