लगभग हर पति-पत्नी का सपना होता है कि उनके बच्चे हो और खुश परिवार हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं होता कि बच्चे के चक्कर में आप कुछ भी कर बैठो… हैना? लेकिन दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो कई बार अंधविश्वास और अपने फायदे के चक्कर में कुछ भी कर बैठते हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण है उत्तर प्रदेश का ये पति जिसने बच्चे की चाह में अपनी पत्नी के साथ कुछ ऐसा घिनौना काम किया, जिसे जान आपके भी सांसे अटक जाएंगी. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये मामला क्या है.
मामला उत्तर प्रदेश का है, जहां एक विवाहित महिला पुलिस के पास फरियाद लेकर पहुंची है. महिला का कहना है कि उसकी शादी को डेढ़ साल हो गए है. शादी के कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया और महिला को संतान नहीं हुई, ससुराल वालों का व्यवहार बदलता गया.
तांत्रिक के पास ले गया पति
महिला का आरोप है कि डेढ़ साल तक बच्चा न होने पर पति उसका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने लगा. वह गालियां देता, पीटता और कई बार जबरन संबंध बनाता. यही नहीं, महिला ने आरोप लगाया कि पति उसे यह कहकर असद नगर स्थित, एक तांत्रिक के पास ले गया कि वहां इलाज से संतान मिलती है.
नशीली दवा खिलाया, फिर…
पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे असद नगर में रहने वाले एक तांत्रिक गिरधारी के पास ले गया. वहां पहले से ही उसके पति के जानकार कुछ लोग मौजूद थे. तांत्रिक ने कहा कि संतान प्राप्ति के लिए उसे किसी और पुरुष के साथ संबंध बनाना होगा. इसके बाद उसे एक नशीली दवा दी गई, जिससे वह बेहोश हो गई. जब होश आया, तब उसे एहसास हुआ कि दो अजनबियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. जब पीड़िता ने अपने साथ हुई इस आपबीती को सास और ननद को बताया, तो उसे उम्मीद थी कि वे उसकी मदद करेंगी. लेकिन इसके उल्टा सास और ननद ने उसे गालियां दीं, भरोसा नहीं किया और उल्टा पीटकर घर से निकाल दिया.
मायके वाले पहुंचे पुलिस के पास
इसके बाद महिला अपने मायके गई और वहां माता-पिता को सब कुछ बताया. फिर उन्होंने थाने जाकर इसकी लिखित शिकायत की. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर तांत्रिक गिरधारी, उसके पति और अन्य चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
You may also like
IND vs WI: रविंद्र जडेजा ने राहुल द्रविड़ की बराबरी की, सिर्फ महान सचिन तेंदुलकर ही उनके आगे
घर बैठे मीशो से कमाई का राज, बिना पैसे लगाए शुरू करें बिजनेस, 35 हज़ार कमाएं!
Weekend Ka Vaar LIVE: सलमान ने कुनिका को लताड़ा, अमल मलिक उठ खड़े हुए, मृदुल तिवारी फफककर रोए तो परवरिश पर बोले
फेरों के समय गुल हुई बिजली बदल` गई दुल्हनें सुहागरात में हुआ खुलासा जाने फिर दूल्हों ने क्या किया
इन दिनों कौन है हेल्थ का सबसे बड़ा दुश्मन, कार्डियक अरेस्ट या डायबिटीज, डॉक्टर ने किया खुलासा