अगली ख़बर
Newszop

पहले आओ, पहले पाओ; स्कूटर खरीदने का शानदार मौका! मात्र 50 हजार रुपए में घर ले जाएं OLA का स्कूटर

Send Push

त्योहारों का सीजन शुरू होते ही कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर लेकर आती है. इसी लिस्ट में ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने मंगलवार को अपना नया कैंपेन Ola Celebrates India लॉन्च किया था. इस खास फेस्टिव ऑफर के तहत ग्राहको चुनिंदा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल मात्र ₹49,999 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. ये ऑफर केवल 9 दिनों के लिए ही है और 23 सितंबर 2025 से इसकी शुरुआत हो चुकी है.

पहले आओ, पहले पाओ ऑफर

लेकिन कंपनी ने ये स्पष्ट किया है कि इस स्कीम के तहत रोजाना केवल लिमिटेड यूनिट्स ही उपलब्ध होंगे. ये यूनिट्स ग्राहकों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगा. इसके लिए हर दिन अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खास मुहूर्त टाइम-स्लॉट्स का ऐलान कर रही है. यानी ग्राहक अगर सही समय पर बुकिंग करते हैं, तो बेहद कम दाम में ओला का ई-स्कूटर या बाइक अपने नाम पर कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि महज डिस्काउंट ऑफर नहीं है, बल्कि उनका टारगेट हर भारतीय घर तक वर्ल्ड-क्लास इलेक्ट्रिक वाहन पहुंचाना है.

Ola की नई लॉन्चिंग और आने वाले समय की योजना

ये ऑफर ओला के हाल ही में हुए Sankalp इवेंट के तुरंत बाद आया है. इस इवेंट में कंपनी ने कई नए स्कूटर्स पेश की थी. इनमें S1 Pro+ (5.2 kWh बैटरी) और Roadster X+ (9.1 kWh बैटरी) शामिल हैं, जिनकी डिलीवरी इस नवरात्रि से शुरू हो गई है. इसके अलावा ओला ने एक नया स्पोर्ट्स भी लॉन्च किया है S1 Pro Sport जिनकी कीमत ₹1,49,999 रखी गई है और इसकी डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होगी.

कई ऑप्शन मौजूद है

ओला इलेक्ट्रिक के पास पहले से ही कई ऑप्शन मौजूद है. कंपनी अभी के समय में S1 सीरीज स्कूटर्स और Roadster X मोटरसाइकिल लाइनअप के जरिए ग्राहकों को 81,999 से लेकर 1,89,999 रुपए तक के मॉडल ऑफर कर रही है. इन वाहनों को खासतौर पर भारतीय सड़कों और ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें