शादी के पहले या बाद में दुल्हन का भाग जाना जैसी बातें अब सिर्फ फिल्मों तक ही सिमित नहीं रही हैं. आप लोगो ने भी कई सारी ऐसी ख़बरें पढ़ी या देखी होगी जिसमे दुल्हन शादी वाले दिन, उसके पहले या बाद में घर से भाग जाती हैं. आमतौर पर जब दुल्हन ऐसा करती हैं तो उसकी दो वजहें होती हैं. पहली कि वो घर वालो द्वारा तय किये रिश्तें से खुश नहीं हैं या फिर दूसरी ये कि उसका पहले से किसी और के साथ अफेयर चल रहा हैं. लेकिन क्या आप ने कभी ये सूना हैं कि दुल्हन उसकी शादी करवाने वाले पंडित के साथ ही भाग गई हो? यक़ीनन इस तरह की ख़बरें कभी सुनने को नहीं मिलती हैं. इस पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाता हैं. लेकिन ये सच हैं. मध्यप्रदेश के सिरोंज के टोरी बारगोद में रहने वाली 21 साल की सुषमा (परिवर्तित नाम) अपनी शादी करवाने वाले पंडित के साथ ही भाग निकली. तो चलिए विस्तार से जानते हैं ऐसा कैसे और क्यों हुआ?
पंडित संग भागी दुल्हनदरअसल 7 मई को सुषमा की शादी बासौदा के आसठ गाँव के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी. इस शादी को कराने के लिए विनोद महाराज नाम के एक पंडित को बुलाया गया था. विनोद गाँव के ही एक मंदिर में पंडित का काम करता हैं. विनोद ने सुषमा और युवक के सात फेरे करवाए और फिर वो विदा होकर अपने ससुराल भी चली गई. शादी के 3 दिन बाद सुषमा अपने मायके रहने आई. इसी बीच यहाँ 23 मई को एक दूसरी शादी होना थी. ये शादी भी पंडित विनोद महाराज करवाने वाले थे. हालाँकि शादी वाली रात वे नहीं आए. ऐसे में सभी ने उन्हें बहुत ढूँढा, लेकिन वो फिर भी नहीं मिले. इधर सुषमा भी घर से गायब थी. ऐसे में लोगो को शक हुआ और उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी.
पहले से शादीशुदा हैं पंडितयानी 7 मई को जिस पंडित ने सुषमा की शादी करवाई थी 23 मई को वो उसी के साथ भाग गई. यदि आपको ये बात सुन आश्चर्य हो रहा हैं तो जरा ठहरिए. दुल्हन जिस पंडित के साथ भागी हैं वो पहले से शादीशुदा हैं और उसके दो बच्चे भी हैं. इतना ही नहीं पंडित की पत्नी को इसकी पहले से ही जानकारी थी. इसलिए जब सुषमा के भागने पर पंडित के परिवार को ढूँढा गया तो वो भी गायब था. जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि विनोद पंडित और सुषमा का पिछले दो सालो से लव अफेयर चल रहा था. मतलब ये पुराने प्रेम प्रसंग का मामला था.
ससुराल से ले उड़ी गहने और नगदीअब ये किस्सा यहीं ख़त्म नहीं होता हैं. दुल्हन जब घर से भागी तो वो अपने साथ 1.5 लाख कीमत के गहने और 30 हजार रुपए की नगदी भी ले उड़ी. इस खबर ने गाँव वालो को काफी अचंभे में डाल रखा हैं. इसके पहले कभी किसी ने इस तरह का किस्सा नहीं सूना था. वैसे आप लोगो का इस अजीब खबर के ऊपर क्या कहना हैं? अपने जवाब कमेंट में जरूर लिखे. सोशल मीडिया पर कुछ सिंगल लड़के अब मजाक में ये भी लिख रहे हैं कि ‘अब तो हमें भी पंडित बनना पड़ेगा’.
You may also like
वैशाली में एक वकील के घर पर NIA ने छापा मारा है। यह छापा AK-47 मिलने के मामले से जुड़ा है। NIA ने वहां से हथियार और पैसे जब्त किए हैं। NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी। यह एजेंसी देश की सुरक्षा से जुड़े बड़े मामलों की जांच करती है। वकील के घर से कई तरह के हथियार मिले हैं। साथ ही, भारी मात्रा में नकदी भी बरामद हुई है। यह मामला काफी गंभीर है। NIA इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। NIA की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। लोग इस घटना के बारे में जानना चाहते हैं। NIA ने अभी तक इस मामले में और कोई जानकारी नहीं दी है। आगे की जांच जारी है।
Google के फोल्डेबल फोन की बिक्री भारत में शुरू, हजारों रुपये सस्ता मिल रहा प्रीमियम फोन
पेट निकलने का ना करें इंतजार, पतले दिखने वाले लोग अंदर से हो सकते हैं मोटे, 1 लक्षण दिखते ही भागने लगें
न्यायिक सेवा और वकील के रूप में सात साल का है अनुभव तो जिला जज के लिए कर सकते हैं अप्लाई... सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
Lucky zodiac signs: गुरुवार को रेवती नक्षत्र का प्रभाव; जानें शुभ मुहूर्त, इन राशियों पर होगी बृहस्पति की कृपा