उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद एक बार फिर बड़े पुलिस एनकाउंटर का गवाह बना है. अनिल दुजाना गैंग का शातिर अपराधी बलराम ठाकुर, जो लंबे समय से पुलिस के रडार पर था, आखिरकार शनिवार रात पुलिस की गोलियों से ढेर हो गया.
50 हजार रुपये का ये इनामी बदमाश कारोबारियों से रंगदारी मांगकर इलाके में खौफ फैलाता था. पुलिस का दावा है कि यह कार्रवाई पूरी तरह योजनाबद्ध थी और इसमें क्राइम ब्रांच व स्वाट टीम की अहम भूमिका रही.
कैसे हुई मुठभेड़?
शनिवार देर रात गाजियाबाद पुलिस को इनपुट मिला कि बलराम ठाकुर वेव सिटी थाना क्षेत्र के अंडरपास के पास देखा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम अलर्ट हो गई और मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही बलराम ने गोलीबारी शुरू कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बलराम ठाकुर गंभीर रूप से घायल हुआ और मौके पर ही ढेर हो गया. पुलिस ने बताया कि यह एनकाउंटर पूरी तरह पारदर्शी था और इसमें किसी निर्दोष को नुकसान नहीं हुआ.
क्यों था पुलिस के रडार पर
बलराम ठाकुर लंबे समय से अनिल दुजाना गैंग से जुड़ा हुआ था और अपराध की दुनिया में उसका नाम तेजी से बढ़ रहा था. दो दिन पहले ही उसने गाजियाबाद के मदन स्वीट्स और एक लोहे के कारोबारी से लाखों रुपये की रंगदारी मांगी थी. इससे शहर में दहशत का माहौल बन गया था. इसके अलावा उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी और धमकी जैसे कई मामले दर्ज थे. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी और इनाम की घोषणा के बाद उसकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी.
पुलिस अधिकारियों की भूमिका
इस अभियान की कमान एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह और स्वाट टीम प्रभारी अनिल राजपूत ने संभाली. दोनों अधिकारियों ने टीम के साथ योजनाबद्ध तरीके से ऑपरेशन चलाया और बदमाश को घेरकर मार गिराने में सफलता पाई. गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने इस एनकाउंटर को अपनी टीम की बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस की यह सख्त कार्रवाई आने वाले समय में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाएगी.
अपराध की दुनिया का अंत
बलराम ठाकुर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों में सक्रिय रूप से कारोबारियों से वसूली करता था. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. शनिवार का एनकाउंटर उसके आपराधिक जीवन का अंत साबित हुआ. पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से गैंग के अन्य सक्रिय सदस्य भी हतोत्साहित होंगे और अपराध पर नियंत्रण लगेगा.
You may also like
बुरी तरह घिरते जा रहे मोहसिन नकवी, अब तो शाहिद अफरीदी ने भी उठा दिए सवाल
IND vs WI 1st Test: पहला दिन रहा टीम इंडिया के नाम, केएल राहुल की पारी के बाद वेस्टइंडीज से सिर्फ 41 रन पीछे
भारत की नई रणनीति बन सकती है अमेरिका के लिए परेशानी का सबब, रूस की जगह ईरान और वेनेजुएला के साथ कर रहा रिश्ते मजबूत
पाकिस्तान में सेना का बिजनेस साम्राज्य, ट्रंप और असीम मुनीर के बीच खनिजों की सीक्रेट डील का खुलासा
OYO Rooms: 30 रुपए जेब में पड़े` थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी