Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया, लेकिन जिस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ने 20 दिनों तक संघर्ष किया और विरोधी टीम को हर मैच में करारी शिकस्त दी. हालांकि जब भारत ने एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जीती तो पाकिस्तानी मंत्री और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) की वजह से भारत को ट्रॉफी नही मिली.
भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के जीत का जश्न मनाया. बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लिया और मोहसिन नकवी को धमकी दी है कि इज्जत से ट्रॉफी भारत को लौटा दो, ये ट्रॉफी हमे ऐसे नही मिला है, हमने ये ट्रॉफी जीती है. मोहसिन नकवी ने अब एशिया कप ट्रॉफी लौटाने के लिए भारत के सामने शर्त रखी है.
Mohsin Naqvi ने भारत के सामने रखी शर्तपाकिस्तान के मंत्री और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने एशिया कप आयोजकों को अपनी शर्त बताई है और कहा है कि जब तक मेरे सभी शर्त पुरे नही होंगे, तब तक हम ट्रॉफी वापस नही करेंगे. हालांकि कोई समारोह आयोजित होने की संभावना कम ही है. जिसका मतलब है कि यह ‘गतिरोध’ फिलहाल जारी रहने वाला है.
मोहसिन नकवी पाकिस्तान के काफी बड़े नेता हैं, इसके साथ ही वो पीसीबी और एसीसी के अध्यक्ष भी हैं, लेकिन पुरे टूर्नामेंट के दौरान वो न्यूट्रल रहने के बजाय पाकिस्तान के पक्षधर रहे हैं. इसी के साथ वो भारत के खिलाफ विरोधी बयान देने के लिए जाने जाते हैं. इसी वजह से भारत ने मोहसिन नकवी के बजाय अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष खालिद अल ज़रोनी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम से ट्रॉफी स्वीकार करने का प्रस्ताव रखा.
हालांकि मोहसिन नकवी अपनी आवाम को चुरन देने और अपनी छवि अपने देश में बचाने के लिए खुद ही ट्रॉफी देने की जिद्द पर अड़े रहे. हालांकि अभी भी ये बवाल सुलझने वाला नहीं है.
भारत ने पाकिस्तानी और Mohsin Naqvi को दी है धमकीबीसीसीआई सचिव चेतन सकारिया ने पाकिस्तान को बीसीसीआई की तरफ से धमकी दी है कि मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) को इज्जत से भारत को ट्रॉफी वापस दे देना चाहिए, नही तो हम इस पर कड़ा एक्शन लेंगे. बीसीसीआई ने इस दौरान कहा कि
“हमने एसीसी अध्यक्ष, जो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं, से एशिया कप ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है. इसलिए हमने उनसे ट्रॉफी न लेने का फैसला किया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह सज्जन पदकों के साथ ट्रॉफी भी ले जाएँगे. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और हम आशा करते हैं कि ट्रॉफी और पदक जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएँगे. नवंबर में दुबई में आईसीसी सम्मेलन है. अगले सम्मेलन में, हम एसीसी अध्यक्ष के कृत्य के खिलाफ एक बहुत ही गंभीर और कड़ा विरोध दर्ज कराएँगे.”
You may also like
SBI FD Scheme 2025: पैसा बढ़ाने का सबसे सुरक्षित तरीका, जानें कितना मिलेगा मुनाफा!
मायके में बच्चे पालने में बिजी थी बीवी, दामाद ने कर लिया ससुर संग अफेयर! बोला- वो मुझे सेक्सी…
Dussehra 2025 upay: आपको भी अगर चाहिए धन ही धन तो फिर दशहरा की रात करें आप भी ये उपाय
Ketu Effects In Kundali : कभी बुद्धि भ्रम के कारण दुःख व हानि देता है केतु, तो कभी करता है मालामाल
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज` है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा