Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम (Team India) अब तक इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है. वहीं पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने 6 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है. पाकिस्तान की टीम को जिन 2 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वो दोनों ही मैच भारत के साथ हुआ है.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 फाइनल से पहले भारतीय टीम (Team India) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा चोटिल हो गए हैं. फाइनल से पहले भारतीय कोच ने इन दोनों की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है. आइए जानते हैं भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने क्या कुछ कहा है.
मोर्ने मोर्कल ने मैच के बाद भारत-पाकिस्तान मैच पर कही ये बातभारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इन खिलाड़ियों की चोट पर अपडेट दिया है. मोर्ने मोर्कल ने इस दौरान कहा कि
कैसे चोटिल हुए Team India के ये खिलाड़ी“दोनों को मैच के दौरान क्रैम्प की समस्या का सामना करना पड़ा. हार्दिक का आज रात और कल सुबह आकलन किया जाएगा. जिसके बाद उनपर फैसला लिया जाएगा. वे दोनों मैच के दौरान क्रैम्प से जूझ रहे थे. अभिषेक ठीक हैं.”
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम (Team India) ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि एशिया कप 2025 फाइनल से ठीक पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए अच्छी बात नही है. भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या, श्रीलंका के खिलाफ पहला ओवर डालने के बाद चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गए, उम्मीद थी कि वो मैदान में वापसी करेंगे लेकिन ऐसा हो नही सका.
इसके बाद 10वें ओवर में भारतीय टीम (Team India) के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी क्रैम्प की वजह से मैदान से बाहर चले गए. उनकी जगह पर जितेश शर्मा फील्डिंग के लिए मैदान में आए. उसके बाद तिलक वर्मा भी छक्का रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए और उन्हें भी मैदान से बाहर जाना पड़ा. भारतीय कोच के अनुसार अभिषेक शर्मा तो ठीक हैं, वहीं हार्दिक पंड्या पर कल सुबह तक अपडेट आ जाएगी, लेकिन तिलक वर्मा पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
You may also like
Goon Killed By UP Police: यूपी पुलिस ने अब एक लाख के इनामी बदमाश महताब को मार गिराया, एनकाउंटर में सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल भी गोली लगने से घायल
4 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
????? ???? ??? ??????? ???????? ?? ???: ???????? ?? ??????? ????? ??? ????? ?? ?????
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दीपावली पर तोहफा, डीए में हुई 3% की बढ़ोतरी
भारी बारिश का अलर्ट: 4 से 7 अक्टूबर तक इन राज्यों में मचेगा कोहराम, IMD की चेतावनी!