मध्य प्रदेश में इस वक्त पुलिस विभाग चर्चा में है. दरअसल, मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पुलिस को लेकर अजब-गजब मामले सामने आ रहे हैं, जिससे पुलिस की छवि और धूमिल हुई है. आम लोगों का पुलिस पर से भरोसा कम हो रहा है. कहीं पुलिस पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है तो कहीं पर डकैती का मामला दर्ज हुआ है. ये घटनाएं महज एक हफ्ते में घटित हुई हैं. इन मामलों को लेकर खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को संज्ञान लेना पड़ा और फिर उनके निर्देश के बाद ही पुलिस विभाग ने अपने ही पुलिसकर्मियों पर मामले दर्ज किए.
अब एक बार इन घटनाओं पर नजर डालिए- भोपाल में दो कांस्टेबल ने DSP के 21 वर्षीय साले उदित को पीट-पीट कर मार डाला. दोनों पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ और उन्हें जेल भेजा गया.
- सिवनी में हवाला के 3 करोड़ रुपए चोरी को लेकर SDOP पूजा पांडे सहित 11 पुलिसकर्मियों पर डकैती का मामला दर्ज किया गया. इनमें से पूजा पांडे सहित छह पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
- बालाघाट में पुलिस ने मालखाने से 85 लाख रुपए चुरा लिए और जुए में लगा दिए. इसके बाद प्रभारी को सस्पेंड किया गया. वहीं कटनी जिले के चार पुलिसकर्मियों को जिला बदर किया गया.
भोपाल से लेकर सिवनी तक की घटनाओं को लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी. आखिरकार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन सारी घटनाओं का संज्ञान लिया और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद ही हत्या का केस और डकैती का केस दर्ज किया गया.
पुलिस सब कुछ कर रही, बस जनता की सुरक्षा नहींवहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव सिंह बरौलिया ने कहा कि पुलिस पर जनता का भरोसा होता है कि वो हमें सुरक्षा देगी, लेकिन यहां तो रक्षक ही भक्षक बन गए हैं. पुलिस हत्या कर रही है, पुलिस डकैती कर रही है. मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग है. उन्हें जवाब देना चाहिए.
जो आरोपी हैं उन पर कार्रवाई हुईवहीं इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि मोहन यादव सरकार में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. फिर चाहे वो कोई भी हो. जितने भी मामले सामने आए हैं, सभी में कार्रवाई की गई है.
आईजी जबलपुर रेंज ने दी जानकारीसिवनी हवाला मनी लूटकांड में आईजी जबलपुर रेंज प्रमोद वर्मा का कहना है कि SDOP पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज की गई है. सिवनी पुलिस ने SDOP पूजा पांडे को भी गिरफ्तार किया है. फैक्ट्स और एविडेंस के आधार पर दर्ज की FIR दर्ज की गई है. सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण और डकैती की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी गठित की गई है.
हत्या से लेकर डकैती तक का केससिवनी हवाला मनी लूटकांड की जांच के लिए जबलपुर के एडिशनल एसपी क्राइम जितेंद्र सिंह की अगुवाई में SIT गठित की गई है. फिलहाल इन मामलों को लेकर पुलिस विभाग में काफी हलचल है. सोशल मीडिया में मध्य प्रदेश पुलिस का मजाक बनाया जा रहा है. वहीं ये पहली बार है, जब एक हफ्ते के भीतर पुलिस पर हत्या से लेकर डकैती तक के मामले दर्ज किए गए हैं.
You may also like
मप्र सरकार का बड़ा फैसला, साढ़े चार लाख पेंशनर्स को महंगाई राहत में वृद्धि
पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बोलेरो पिकअप से 21 बोरियों में अवैध गुटखा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार,
डेढ़ लाख रुपए के अवैध पटाखों के साथ पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
राज्यस्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, अंडर-14 बालक वर्ग में बोकारो ने लातेहार को हराया
हिंदू रीति रिवाज से 101 जोडों का हुआ विवाह, ईसाई धर्मावावलंबी के जोडे भी हुए एक-दूजे के