पटना (बिहार)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पटना स्थित केंद्रीय कार्यालय के बाहर एक नया और बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिसने राज्य की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है।
इस पोस्टर में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को ‘बिहार का नायक’ बताया गया है। यह पोस्टर महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने के ठीक बाद लगाया गया है।
पोस्टर विवाद शुरू होते ही एनडीए (NDA) नेताओं ने तेजस्वी यादव और आरजेडी पर तीखा हमला करना शुरू कर दिया है।
विवाद का केंद्र: ‘बिहार का नायक’ टैग
पोस्टर के माध्यम से आरजेडी ने स्पष्ट रूप से यह संदेश देने की कोशिश की है कि तेजस्वी यादव ही राज्य में बदलाव लाने वाले मुख्य व्यक्ति हैं।
हालांकि, इस ‘बिहार का नायक’ टैग पर एनडीए ने कड़ी आपत्ति जताई है। एनडीए नेताओं का आरोप है कि आरजेडी जानबूझकर ऐसे पोस्टर लगाकर चुनावी माहौल को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है, और यह टैग बिहार के वास्तविक नायकों का अपमान है।
चुनावी मौसम में इस तरह के प्रतीकात्मक बयानबाजी और पोस्टर वार ने बिहार की राजनीति को और अधिक गरमा दिया है।
You may also like

हिमाचल में ठंडी हुई रातें, जनजातीय इलाकों में जमने लगे जलस्रोत

बलोचिस्तान के रीको में पाकिस्तानी सेना पर हमला, कई जवान मारे गए, तुर्बत में केच डीसी के काफिले पर विस्फोट

आबकारी विभाग की छापामारी में 120 लीटर कच्ची शराब बरामद, दो मामले दर्ज,

फोन पर जवाब दे रहे अय्यर, सूर्यकुमार यादव ने रिकवरी को लेकर दिया अपडेट

115 दिन बाद जागेंगे भगवान विष्णु, आएंगे पाताल लोक से वापस, गलती से भी ना करें ये काम, रूठ जाएगी किस्मत!





