अगर आप अपने लिए एक नया फोल्डेबल फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं वो भी अच्छी बैटरी लाइफ वाला, तो Honor का नया फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. कंपनी ने इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही धीरे-धीरे कुछ फीचर्स का खुलासा कर दिया है. अब फोन बनाने वाली कंपनी ने इसके बैटरी कैपेसिटी का खुलासा कर दिया है. Honor के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसकी बैटरी बड़ी होगी.
Honor Magic V Flip 2Honor ने घोषणा की है कि उसका अगला फोल्डेबल फोन,Magic V Flip 2 इसी महीने के अंत में चीन में लॉन्च होगा. कंपनी ने लॉन्च की तारीख के साथ-साथ फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन का भी खुलासा किया है, जिसमें फैशन डिजाइनर जिमी चू के साथ मिलकर डिजाइन किया गया एक मॉडल भी शामिल है. ये मॉडल पहली जनरेशन के हॉनर मैजिक वी फ्लिप की जगह लेगा, जिसे जून 2024 में चीन में लॉन्च किया गया था. इसका कैमरा 200MP का हो सकता है.
Honor Magic V Flip 2: लॉन्च की डेटकंपनी Honor Magic V Flip 2 को 21 अगस्त को लॉन्च करेगी. Honor की आधिकारिक वेबसाइट और चीन में चुनिंदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर प्री-बुकिंग अभी ओपन हैं. इस फोल्डेबल को चार कलर में दिखाया गया है, जिनमें नीला, ग्रे, बैंगनी और सफेद शामिल हैं. जिमी चू ने जिस फोन को डिजाइन किया है वो ब्लू वेरिएंट में है और हिंज पर उनके साइन भी किए गए हैं. ग्रे मॉडल में मैट टेक्सचर है, जबकि बैंगनी और सफेद वेरिएंट में मार्बल पैटर्न डिजाइन है.
Honor Magic V Flip 2: डुअल-कैमरा सेटअपवहीं, Honor Magic V Flip 2 में एज-टू-एज बाहरी डिस्प्ले है. इसमें एक नया डिजाइन किया गया डुअल-कैमरा सेटअप भी है जिसमें दोनों रियर कैमरे बराबर शेप के हैं. इसकी तुलना में, पहले जनरेशन के Magic V Flip में कैमरे के लिए बड़ा स्लॉट था.
Honor Magic V Flip 2:बैटरीये डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेनरेशन 4 चिपसेट से लैस हो सकता है. इसमें 6.8 इंच का फुल-एचडी+ एलटीपीओ मेन डिस्प्ले और 4 इंच का फुल-एचडी+ एलटीपीओ कवर स्क्रीन हो सकती है. रियर कैमरा सेटअप में 1/1.5 इंच का 50MP का प्राइमरी सेंसर हो सकता है. हॉनर मैजिक वी फ्लिप 2 में 5,500mAh की बैटरी हो सकती है, जो अब तक किसी भी क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोन में देखी गई. इसमें 80W वायर्ड फ़ास्ट चार्जर मिल सकता है.
You may also like
उधारकर्ता जिम्मेदारी से बचने के लिए किरायेदार से नहीं करा सकता दीवानी मुकदमा
अनूपपुर: अमरकंटक विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला, 7 के खिलाफ मामला दर्ज
मऊगंज में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्राथमिकता से कराए जा रहे कार्य: शुक्ल
(अपडेट) मप्र के ग्वालियर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के बोइंग विमान की लैंडिग के दौरान तेज झटका
हम ही महाराष्ट्र के महापालिका चुनाव में फोड़ेंगे दही हांडी : गिरीश महाजन