Next Story
Newszop

कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, 14 की मौत, जान बचाने छत-खिड़की से कूद गए लोग..

Send Push

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात एक होटल में आग लग गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन अंदर अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

कई लोग सुरक्षित निकाले गए

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 8:15 बजे ऋतुराज होटल में यह आग लगी। राहत और बचाव कार्य के दौरान पुलिस टीम ने होटल से 14 लोगों के शव बरामद किए हैं। बचाव दल ने कई लोगों को सुरक्षित बाहर भी निकाला है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस होटल में आग कैसे लगी। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने का सही कारण पता चल पाएगा।

बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

इस हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने प्रभावित लोगों को बचाने और उन्हें जरूरी मदद देने की बात कही है। उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की बात भी कही है।

 

Loving Newspoint? Download the app now