बेंगलुरु में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करने वाली एक घटना सामने आई है. 34 वर्षीय महिला शिक्षक अपने बेटे को स्कूल से लेने स्कूटी से निकलीं. लेकिन रास्ते में एक अज्ञात युवक ने उन्हें परेशान किया और अभद्र हरकत की. महिला ने पुलिस को बताया कि दोपहर लगभग 2.45 से 3.05 बजे के बीच एक युवक स्कूटी से उनके पास आया और कहा कि उनकी गाड़ी में कुछ फंसा हुआ है. महिला ने वाहन रोककर जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला. वह आगे बढ़ीं तो करीब 100 मीटर बाद वही युवक फिर सामने आया और कहा कि उनके पहिये में प्लास्टिक बैग फंसा है.
महिला पर करने लगा कमेंट
जैसे ही महिला रुकीं, युवक ने कमेंट करने शुरू कर दिए और उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की. पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और जोर से चिल्लाईं. युवक वहां से भाग निकला, लेकिन महिला ने उसकी गाड़ी का नंबर नोट कर लिया. घटना के बाद महिला सीधे घर गईं और परिवार से चर्चा करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की पहचान को लेकर सुराग मिल गए हैं और उसकी तलाश तेज कर दी गई है. फिलहाल युवक फरार है.
सुरक्षा पर उठे सवाल
दिनदहाड़े इस तरह की वारदात ने शहर में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. महज “मसखरी” और झांसे के नाम पर की गई यह हरकत गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इस घटना ने यह संदेश भी दिया है कि महिलाएं सड़क पर सतर्क रहें और संदिग्ध हरकत दिखने पर तुरंत आवाज़ उठाएं.
You may also like

एक्ट्रेस नायरा बनर्जी का खुलासा- कॉम्प्रोमाइज करने के लिए आते थे फोन, ओछे पोज करने के लिए कहते थे फोटोग्राफर्स

शादी से पहले छोटी खामियों पर बिगड़ रही बात: 'चप्पल' और 'दुपट्टे' को लेकर समझा गया गंवार, 'फैशन सेंस' के चलते टूट रहे रिश्ते

अमिताभ बच्चन के बाल काटते हुए आया था हार्ट अटैक, घर में थे 13 रुपये, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट के पिता का किस्सा

OTT पर हिंदी में देखिए धनुष की वो फिल्म जो दिमाग पर नहीं, सीधे दिल पर करती है असर, IMDb पर 7.1 है रेटिंग

'लठबंधन, ठगबंधन और हठबंधन से मिलकर बना है महागठबंधन' : केशव प्रसाद मौर्य




