Abhishek Sharma: ASIA CUP 2025 में भारतीय टीम का मुकाबला श्रीलंका से खेला गया, इस मैच में सूर्या टॉस हार गए और श्रीलंका के कप्तान ने पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. बल्लेबाजी करने उतरी. भारतीय टीम ने इस मैच में 2 बड़े बदलाव के साथ उतरी और जसप्रीत बुमराह के साथ शिवम दुबे को आराम करने का मौका दिया वही अर्शदीप और हर्षित राणा को मौका मिला. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से एक बार फिर सबके निगाहों में बने रहे ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और शुभमन गिल. दोनों आये लेकिन गिल ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और जल्द ही कैच आउट तीक्ष्णा के गेंद पर हुए और उन्होंने ही कैच भी पकड़ा. लेकिन ने अभिषेक ने वही शो जारी रखा.
Abhishek Sharma ने बेहतरीन बल्लेबाजी से फिर ठोका अर्धशतकपहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एक बार फिर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर फिफ्टी की हैट्रिक लगाई. लगातार बल्ले से रन निकला रहे है अह्लंकी वह शतक जरुर चुक रहे है. लेकिन रिकॉर्ड को तहस नहस कर रहे है. अभिषेक (Abhishek Sharma) ने लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 31 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. हलांकि बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह कामिंदु मेंडिस को कैच थमा बैठे. इस पारी में अभिषेक शर्मा ने 1-2 नहीं कई रिकॉर्ड बनाए. उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है.
Abhishek Sharma ने तस नहस किया रिकॉर्ड बुकAbhishek Sharma ने अभी तक 6 परियों 309 रन बनाये है और अभी एक मैच बाकी है. जो की मोहमम्द रिजवान का टी20 विश्वकप 2022 में 281 रन बनाये थे और उनका रिकॉर्ड तोड़कर सबसे आगे निकल चुके है. अभिषेक ने अब तक इस टूर्नामेंट में 50 बाउंड्री लगायी है जो अब तक सबसे ज्यादा है यह भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है.
टी20 एशिया कप के एक एक एडिशन में सर्वाधिक रन- 309 – अभिषेक शर्मा, 2025 (6 पारी)
- 281 – मोहम्मद रिजवान, 2022 (6 पारी)
- 276 – विराट कोहली, 2022 (5 पारी)
- 196 – इब्राहिम जादरान, 2022 (5 पारी)
You may also like
घर बैठे कमाई के 5 आसान तरीके: क्या आप ट्राई करेंगे ये कमाल के बिजनेस आइडिया?
सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! पेंशन स्कीम में छिपा है ये राज़
लोकतंत्र खतरे में नहीं है, बल्कि राहुल गांधी का भविष्य खतरे में है: मंत्री नितिन नबीन
राहुल गांधी को सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादित बयान देने की आदत: मंत्री चंद्रमोहन
बीएफआई कप 2025: हुसामुद्दीन, भावना और पार्थवी ने जीत दर्ज की