Home Remedies: घर में एक छोटा सा चूहा भी कहीं से आ जाए तो खा-खाकर मोटा हो जाता है. चूहे ना सिर्फ रसोई में खाना झूठा करते हैं बल्कि ये कपड़े कुतर जाते हैं, कॉपी-किताबें कुतरने लगते हैं, घर में यहां-वहां गंदगी फैलाने लगते हैं तो कभी हर समय आवाज निकालने लगते हैं जिससे परेशानी होने लगती है.
ऐसे में कोशिश यही रहती है कि किसी ना किसी तरह इन चूहों से छुटकारा पा लिया जाए. लेकिन, बहुत से लोग चूहों (Rats) को मारना नहीं चाहते हैं बल्कि उन्हें सिर्फ घर से दूर भगाना चाहते हैं. इसीलिए घर में चूहे की दवाइयों के बजाय लोग चूहे पकड़ने वाला पिंजरा रख देते हैं. मगर कई बार इन पिंजरों में चूहे नहीं आते और खुलेआम घूमते रहते हैं. ऐसे में यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर चूहों को मारे बिना ही आप उनसे छुटकारा पा सकते हैं.
चूहों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Rats
विनेगर आएगा काम
सफेद सिरका (White Vinegar) में रूई डुबोकर घर के ऐसे कोनों पर रखें जहां चूहों का ज्यादा आना-जाना रहता है. इन्हें घर के एंट्री पॉइंट पर भी रखा जा सकता है और चूहे के बिल के सामने भी. विनेगर से चूहे दूर भागते हैं और इसके पास आने से कतराते हैं.
लगाएं ये पौधे
घर में ऐसे पौधे लगाए जा सकते हैं जिनकी सुगंध चूहों को अच्छी नहीं लगती है. जिन घरों में ऐसे पौधे होते हैं उनसे चूहे अक्सर ही दूर रहते हैं. इसीलिए घर में पुदीना, लैवेंडर और सिट्रोनेला का पौधा लगाया जा सकता है.
फिटकरी आजमाकर देखें
चूहे फिटकरी से भी दूर भागते हैं. ऐसे में चूहों पर फिटकरी का पाउडर छिड़का जा सकता है या फिर आप चूहों के ठिकानों पर फिटकरी छिड़क सकते हैं. इससे चूहे दुम दबाकर भागने लगते हैं.
प्याज से दिखेगा असर
घर के कोनों में प्याज के रस का स्प्रे छिड़का जा सकता है. इसके लिए पानी में प्याज का रस (Onion Juice) डालकर किसी स्प्रे बोतल में भरकर रख दें. इस स्प्रे को चूहों पर छिड़कने से चूहे भागने लगते हैं.
कपूर छिड़कें
घर से चूहों को भगाने में कपूर भी असरदार होती है. कपूर की गंध चूहों को बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है. कपूर को कूटकर चूहों के ठिकानों पर छिड़क दें.
बेसन और तंबाकू
तंबाकू को बेसन या फिर आटे में मिलाएं. इस मिश्रण को गीला करने के लिए इसमें घी डालें. अब इससे गोलियां बनाना शुरू कर दें. यह गोलियां चूहों के ठिकानों पर रखें. चूहे इन गोलियों को खाएंगे तो उनकी तबीयत बिगड़ जाएगी. अगर आप चूहों को बिना दवाई के मारना चाहते हैं तो यह नुस्खा आजमाया जा सकता है.
You may also like

यह चुनाव बिहार की दशा और दिशा तय करने वाला है, लोग बढ़-चढ़कर मतदान करें: दिनेश शर्मा

1 दिसंबर से महंगे हो जाएंगे मोबाइल रिचार्ज प्लान? 199 रुपये वाला पैक 299 का, बड़ा दावा

नए सचिवालय के लिए चिह्नित जमीनों पर मांगी गई स्टेटस रिपोर्ट, जान लीजिए क्या है सरकार की पहली पंसद

'बड़ी उम्र वालों के लिए अफेयर छिपाना आसान', ट्विंकल खन्ना के बयान पर फिर छिड़ी बहस, कहा- पार्टनर बदलना अच्छी बात

Petrol Diesel Price: राजस्थान और देश के महानगरों में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल की कीमत, अभी करले पूरा पता




