नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर सैन्य कार्रवाई की आशंका को देखकर पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पाकिस्तान ने आतंकियों को पीओके के लांच पैड से हटाकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद और मुनीरके में लश्करे तैयबा के हेडक्वार्टर से भी आतंकियों को हटाया जा रहा है।
सर्जिकल और एयर स्ट्राइक को देखते हुए पाकिस्तान को सबसे बड़ी चिंता आतंकियों को बचाने की है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पहलगाम आतंकी हमले के समय भी पीओके में कुल आतंकियों के कुल 42 लांच पैड सक्रिय थे और वहां 130 से अधिक आतंकी ठहरे हुए थे। इन लांच पैड से आतंकियों को जम्मू-कश्मीर भेजा जाता था।
ध्यान भटकाने के लिए फायरिंग
पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी भी इन्हीं लांच पैड से भारत में घुसे थे। आतंकियों के ये लांच पैड पाकिस्तानी सेना के निरगानी में चलते हैं और वही उन्हें जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने में मदद करता है और जरूरत पड़ने पर भारतीय सुरक्षा बलों का ध्यान भटकाने के लिए फायरिंग भी करता है। लेकिन भारत की ओर से हमले की आशंका को देखते हुए सभी लांच पैड को खाली कराया जा रहा है और उन्हें सुरक्षित ठिकानों पहुंचाया जा रहा है।
पाकिस्तान बैचेन
पीओके स्थित लांच पैड के साथ बहावलपुर और मुनीरके में रह रहे आतंकियों और उनके बड़े आकाओं को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के पास आतंकियों को हटाने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की ठोस जानकारी मिल रही है।
दरअसल 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइल में भारतीय सेना ने पीओके स्थित आतंकियों के लांच पैड को निशाना बनाया था और सैंकड़ों आतंकियों को मार कर सुरक्षित लौट आए थे।
आतंकियों को खदेड़ा
2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान को भारत की ओर से पीओके में आतंकी शिविरों पर हमले की आशंका थी और उसने पहले ही आतंकियों को वहां से हटाकर पाकिस्तान सीमा के भीतर बालाकोट के आतंकी प्रशिक्षण शिविर में पहुंचा दिया था।
लेकिन भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर 300 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था। इसे देखते हुए पाकिस्तान इस बार आतंकियों को छोटी-छोटी टुकडि़यों में अलग-अलग स्थानों पर पहुंचा रहा है ताकि भारतीय सुरक्षा बल एक साथ उन्हें निशाना नहीं बना सकें।
The post दहशत में पाकिस्तान, PoK खाली करने लगे आतंकी appeared first on .
You may also like
CMF Buds 2, Buds 2 Plus और Buds 2a TWS ईयरबड्स ₹2,199 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च, जानें डिटेल्स
'उसने कोचों से भी ज्यादा मेहनत की है': वैभव सूर्यवंशी के कोच
Chanakya Niti: महिला को संतुष्ट करने के लिए पुरुषों में होनी चाहिए ये गुण.. फिर स्त्री सब कुछ देने को हो जाती है तैयार ⤙
364 में से ऑक्शन में बिक गए 325 फ्लैट्स... DDA को इस हाउसिंग स्कीम में मिला बायर्स का शानदार रिस्पॉन्स
पाकिस्तान पर तीन तरफ से परमाणु हमला!...भारत समेत दुनिया में सिर्फ इन 3 देशों के पास है न्यूक्लियर ट्रायड