IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज आज समाप्त हो चुकी है. पहले टेस्ट मैच महज 3 दिन में ख़त्म करने के बाद दूसरे टेस्ट मैच (IND vs WI) में भारत को पांचवे दिन तक वेस्टइंडीज से मैदान में लड़ना पड़ा. वेस्टइंडीज ने इस बार जबरदस्त लड़ाई लड़ी. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेली गया दूसरा टेस्ट मुकाबला भारत ने टेस्ट में भारत ने पांचवें दिन आठ विकेट से जीत हासिल की. भारतीय टीम के तरफ से इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने कुलदीप यादव जिन्होंने 8 विकेट चटकाये उन्हों IND vs WI के दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ़ मैच घोषित किया गया.
गिल-यशस्वी की शतकीय पारी की मदद से पारी की घोषित, वेस्टइंडीज की जबरदस्त वापसीवही IND vs WI के इस मैच भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 518 पर 5 पर अपनी पहली पारी घोषित की. इस पारी में यशस्वी जायसवाल के 175 और कप्तान शुभमन गिल की 129 रन की शतकीय पारी ने भारत ने 518 रन का मजबूत स्कोर पर खड़ा किया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम (IND vs WI) 248 रन पर ऑलआउट हुई और भारत ने फॉलो ऑन खेलने को दे दिया. वेस्टइंडीज वापसी करते हुए भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा था, जिसके बाद केएल राहुल ने नाबाद 58 रन बनाने हुए भारत को सात विकेट से जीत दिलाई.
WTC पॉइंट टेबल में जीत के बाद जबरदस्त छलांग, गिल की कप्तानी मेंभारतीय टीम का IND vs WI सीरीज 2-0 से सीरीज जीत के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ओर भारत ने अपना कदम बढ़ा दिया है. पॉइंट टेबल में अब भारत की स्थिति साफ़ ही चुकी है. अब तक सात मैच में चार जीत के साथ भारत के पास सबसे ज्यादा 52 पॉइंट हैं लेकिन कम PCT के चलते भारत तीसरे नंबर पर है. टॉप पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने अपने तीनों टेस्ट जीतते हुए 100 PCT के साथ नंबर वन पोजिशन बरकरार रखी है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका, चौथे पर इंग्लैंड, पांचवें पर बांग्लादेश और छठे नंबर पर वेस्टइंडीज है. अन्य टीम का अभी खाता नहीं खुला है.
भारत का अब अगला टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका से घर पर ही खेलना है ऐसे में भारत का दबदबा इस सीरीज में भी देखने को मिल सकती है, भारतीय टीम गिल की कप्तानी में इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ओर आगे बढ़ रही है.
You may also like
दुर्गापुर गैंगरेप मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसीं अग्निमित्रा पॉल, कहा -नाम ममता, लेकिन कर्म में ज़रा भी ममता नहीं
शरजील इमाम ने कड़कड़डूमा कोर्ट से अंतरिम जमानत याचिका वापस ली
Health Tips- सर्दी में नहीं करना चाहिए इन सब्जियों का सेवन, स्वास्थ्य के लिए होती हैं खतरनाक
घर-घर जाकर भक्तों को दर्शन देती हैं मां कामाक्षी, दीपावली के दिन मनाई जाती है खास परंपरा
Health Tips- 40 उम्र के बाद महिलाओं को जरूर कराने चाहिए ये टेस्ट, जानिए इनके बारे में