हर साल AC में ब्लास्ट की वजह से बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं तो वहीं बहुत से लोगों को जान तक गंवानी पड़ती है. अब फरीदाबाद के ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एयर कंडीशनर के फटने की घटना सामने आई है, इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि बेटा अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है.
एसी में ब्लास्ट होता क्यों है, ब्लास्ट से पहले एसी कौन-कौन से संकेत देता है और आप किस तरह से घर में लगे एसी को फटने से बचा सकते हैं? आज हम इन तीनों ही सवालों के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं जिससे कि आप एसी चलाते वक्त सुरक्षित रहें और इस तरह की घटना से खुद को और अपने परिवार को बचा सकें.
AC Blast Reasons: क्या है ब्लास्ट की वजह?- खराब वायरिंग: एसी इंस्टॉलेशन के समय अगर वायरिंग का काम सही से नहीं हुआ या फिर आपका एसी ज्यादा पुराना हो गया तो भी एसी की वायरिंग खराब हो सकती है. इन दोनों में से किसी भी कारण की वजह से एसी में ब्लास्ट हो सकता है.
- इलेक्ट्रिकल दिक्कत: एसी में ब्लास्ट की वजह इलेक्ट्रिकल दिक्कत भी हो सकती है, यही वजह है कि सलाह दी जाती है कि हर कुछ समय बाद एसी की सर्विस कराते रहें ताकि एसी की जांच होती रहे. जांच में अगर कोई दिक्कत का पता चलता है तो पहले ही उस प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है.
- गैस लीकेज: बहुत से लोग मेंटनेंस की अनदेखी कर बैठते हैं जिस वजह से की न केवल कंप्रेसर हद से ज्यादा गर्म होने लगता है बल्कि कंप्रेसर से गैस भी लीक होने का खतरा बढ़ जाता है. गैस का लीक होना और ओवरहीट, इन दोनों ही कारणों की वजह से एसी ब्लास्ट हो सकता है.
- ब्लॉकेज: धूल और मिट्टी के कारण फिल्टर जाम हो जाते हैं, इसलिए हर हफ्ते इनडोर यूनिट में लगे फिल्टर को क्लीन करते रहना चाहिए. फिल्टर अगर क्लीन नहीं करते हैं तो इस वजह से कूलिंग तो प्रभावित होगी, साथ ही कंप्रेसर पर दबाव बढ़ने के कारण ब्लास्ट का खतरा भी बढ़ सकता है.
- AC से अजीब आवाज आना: अगर एसी से अचानक से कंपन की आवाज या फिर गड़गड़ाहट की आवाज आने लगे तो समझ जाइए कि ये खतरे की घंटी है.
- बर्निंग स्मेल (जलने की गंध): एसी चलाते समय अगर तार या फिर प्लास्टिक के जलने जैसी गंध आती है तो बिना देर किए तुरंत एसी को स्विच ऑफ करें और सॉकेट से प्लग को भी बाहर निकाल दें. इसके बाद तुरंत मैकेनिक को बुलाकर एसी रिपेयर कराएं.
- ज्यादा गर्म होना: कुछ देर चलने के बाद अगर आपके एसी की इनडोर यूनिट हद से ज्यादा गर्म होने लगे हो सकता है तो अलर्ट हो जाएं. ज्यादा गर्म होने के पीछे कंप्रेसर पर ज्यादा लोड़ पड़ना हो सकता है.
- धुंआ निकलना: अगर एसी से धुआं निकलने लगे तो इस बात को हल्के में लेने की गलती न करें, ये बड़े खतरे की चेतावनी है. बिना देर किए एसी को तुरंत बंद करें और मैकेनिक को बुलकर एसी रिपेयर कराएं.
- ऑन-ऑफ होना: एसी अगर अचानक से ऑन और ऑफ होने लगे तो समझ जाइए कि एसी के इलेक्ट्रिकल सर्किट में कुछ तो गड़बड़ है.
- स्पार्किंग: एसी चलाते वक्त अगर एसी के प्लग के पास स्पार्किंग दिखे तो तुरंत बिना देर किए तुरंत घर के बिजली का कनेक्शन बंद करें, इसके लिए आप घर की MCB को बंद कर सकते हैं.
कुछ जरूरी बातों का अगर आप ध्यान रखेंगे तो एसी में ब्लास्ट से खुद को और अपने परिवार को बचा सकते हैं.
- नियमित सर्विस कराएं
- फिल्टर सफाई पर ध्यान दें
- लगातार घंटों तक न चलाएं
- वायरिंग और स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करें
- अजीब आवाज और बदबू पर ध्यान दें
मार्केट में बिकने वाले ज्यादातर एसी मॉडल्स R32 गैस के साथ आते हैं, ये गैस वातावरण के लिए कम नुकसानदायक है. इसके अलावा ये गैस ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट होती है. इसके अलावा आपको कुछ मॉडल्स R-410A गैस के साथ मिल जाएंगे.
You may also like
एक दिन में 3000% उछला यह स्टॉक, इस खबर ने मचाया तहलका!
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच PM ओली ने दिया इस्तीफा, संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी, आग लगाई
'आर्ट ऑफ लिविंग' के प्रणेता श्री श्री रविशंकर का मुंबई बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में दिव्य आगमन
एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में हम विश्व स्तरीय सुविधा देंगे : हर्ष सांघवी
होटल के कमरे` से ये 5 चीजें उठाकर घर ले जा सकते हैं आप. चोरी नहीं हक है आपका