फिरोजाबाद में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि पिछले कुछ सालों से उसका उसके भांजे के साथ प्रेम संबंध था. ऐसे में एक दिन उसके पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया.
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हैरतअंगेज मामला सामने आया है.फिरोजाबाद के कि खैरगढ़ के गांव सिरमई में एक पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव में एक महिला अपने ही भांजे के साथ चक्कर चला रही थी.ऐसे में एक दिन उसके पति ने दोनों को अवैध संबंध बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया.बीवी और पति को साथ देख पति को गुस्सा आ गया और तीनों में खूब कहासुनी हो गई.
पति का गुस्सा देखकर भांजे के साथ अवैध संबंध की बातें सार्वजनिक होने के डर से महिला ने साजिश रच दी. महिला ने भांजे के साथ मिलकर पति का गला दबा दिया और उसको मौत के घाट उतार दिया.पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि सिरमई निवासी सतेंद्र सिंह को बुधवार सुबह मृत हालत में देख कर परिजनों में हड़कंप मच गया. ऐसे में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की.जांच में पता चला कि सतेंद्र की हत्या गला दबाकर की गई है.इसके बाद पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की तो युवक की पत्नी डर गई और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो थोड़ी देर में ही उसने सच्चाई उगल दी. पत्नी ने बताया कि उसी ने भांजे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है.
पुलिस की पूछताछ में रोशनी ने बताया कि पिछले कुछ सालों से उसका उसके भांजे गोविंद के साथ प्रेम संबंध था. रोशनी ने बताया कि मंगलवार की रात को उसका पति सतेंद्र घर पर नहीं था.ऐसे में वो और गोविंद साथ में थे,लेकिन तभी सतेंद्र आ गया और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इसके बाद तीनों में बहस हुई. अवैध संबंध और लोकलाज के कारण दोनों ने सतेंद्र की हत्या का फैसला किया और उसे मार दिया.
You may also like
SL vs HKG Highlights: जैसे तैसे जीता श्रीलंका, हांगकांग ने पुरी तरह से बना ली थी पकड, इन 4 ने तो कटवा दी लंका की नाक, Video
Rajasthan: कृषक उपहार योजना को लेकर सीएम भजनलाल ने उठा लिया है बड़ा कदम, अब किया ऐसा
नेपाल में नौ सितंबर की रात को क्या हुआ था, ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति ने दिखाई 'हिम्मत'?
पार्टी से लेकर प्लेलिस्ट में गूंजती है धुन, ये रोमांटिक गाना जीत रहा है Gen-Z का दिल, क्या आपने सुना या नहीं?
तकनीकी खराबी के कारण मुंबई मोनोरेल वडाला में बीच सफर में रुकी; यात्रियों को बचाया गया