दिल्ली में सभी वस्तुओं के सस्ते बाजार मौजूद है। इसी कड़ी में आज हम आपको दिल्ली के दस सबसे सस्ते जूतों के बाजारों के बारे में बताएंगे। यहां आपको 100 रुपये में भी शानदार जूते मिल जाएंगे।
जनपथ बाजार (Janpath Market)
जनपथ बाजार सेंट्रल दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास स्थित है। यहां पर आपको पुरुषों और महिलाओं के लिए जूते-चप्पलों की बहुत सारी वैरायटी मिलेंगी। यहां आप जूते चप्पलों के दाम सुनकर एक बार तो अपने कानों पर यकिन नहीं कर पाएंगे। यहां बहुत ही सस्ते जूते-चप्पल मिलते हैं। यहां पर 100 रुपये से जूते और चप्पल मिलने शुरू हो जाते हैं। हालांकि आपको यहां वीक डेज में ही जाना होगा, क्योंकि रविवार को बाजार बंद भी मिल सकता है।
करोल बाग (Karol Bagh)
दिल्ली में सस्ते कपड़ों के साथ साथ, सस्ते जूते, चप्पल, बेल्ट आदि के लिए करोल बाग काफी फेमस हैं। यहां पर बहुत सारे हॉलसेल कारोबारी भी हैं। यहां पुरुषों और महिलाओं के लिए रेगुलर से लेकर वेडिंग फुटवियर मिल जाएंगे। 150 रुपये से जूते मिलने शुरू हो जाते हैं। सोमवार को यह बाजार ऑफ रहता है।
चोर बाजार (Chor Bajar)
आप लोगों ने दिल्ली के चोर बाजार का बहुत नाम सुना होगा। यहां के जूते और चप्पल बहुत फेमस हैं। महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए ब्रांडेड और नामी कंपनियों के फुटवियर बहुत कम रेट पर मिल जाते हैं। मार्केट रविवार के दिन सुबह 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक चलती है।
पालिका बाजार (Palika Bajar)
पालिका बाजार भी काफी फेमस मार्केट है। यहां पर आपको जूते, चप्पल, कपड़े, बैग आदि सामान बहुत ही किफायती दामों पर मिल जाएंगे। हालांकि आपको इसके लिए मोलभाव जरूर करना पड़ेगा। यहां आपको 200-300 रुपये में चीज मिल जाएगी।
चांदनी चौक (Chandni Chowk)
दिल्ली का चांदनी चौक, बल्लीमारान मार्केट भी सस्ते सामानों के लिए जाना जाता है। यहां पुरुषों के जूते और महिलाओं की सैंडल मिलते हैं। रोजाना सुबह 9:30 बजे से रात के 8 बजे तक बाजार खुला रहता है। 300 रुपये से जूते मिलने शुरू हो जाते हैं।
पहाडगंज मार्केट (Paharganj Market)
दिल्ली की पहाड़गंज मार्केट (Paharganj Market) को भी जूते-चप्पलों की मार्केट माना जाता है। सोमवार को यह बंद रहता है। अन्य बाजार सुबह 11 बजे से रात के 9 बजे तक खुलता है। यहां पर 450 रुपये से जूते और चप्पलों का रेट शुरू होता है।
सिविल लाइंस, मॉनेस्ट्री मार्केट
दिल्ली में सिविल लाइंस, मॉनेस्ट्री मार्केट (Civil Lines, Monastery Market) में जूतों के अच्छे डिजाइन और वैरायटी मिलती है। इस मार्केट में अधिकतर पुरुषों के जूते मिलेंगे। मंगलवार को यह बाजार बंद रहता है। बाकी दिन यह 9 बजे से रात के 9 बजे तक खुलता है। 500 के जूते बढ़िया मिल जाते हैं।
मजनूं का टीला (Majnu ka Tila)
दिल्ली में मजनूं का टीला (Majnu ka Tila Market) वैसे तो पर्यटक स्थल है। यहां ऐसी दुकानें बहुत सारी हैं, जहां पर फर्स्ट कॉपी और चाइनीज जूते मिलते हैं। इधर आपको सभी ब्रांड और कंपनी के फर्स्ट कॉपी जूते मिलते हैं। 700 रुपये में आप अच्छी क्वालिटी के जूते ले सकते हैं।
राजौरी गार्डन (Rajouri Garden)
दिल्ली में पॉश राजौरी गार्डन में फुटवियर (Rajouri Garden Market) महंगे हैं, लेकिन क्वालिटी और स्टाइल के मामले में नंबर वन हैं। यहां काफी अच्छी वैरायटी के जूते-चप्पल मिलते हैं। बुधवार को बाजार बंद मिलेगा। यहां पर फुटवेयर की कीमत 900 रुपये से शुरू हो जाती है।
महिपालपुर (Mahipalpur)
दिल्ली के महिपालपुर (Mahipalpur Market) में बड़े नामी ब्रेंड्स के कपड़े मिलते हैं। यहां ज्यादा स्टॉक होने के कारण आधे दामों पर ब्रांड के जूते मिल जाते हैं। एडिडास, नाइकि, वुडलैंड, प्यूमा और रीबॉक जैसे बड़े ब्रांड के पूरा वीक खुले रहते हैं।
You may also like
Multibagger Stocks: 100 रुपये से कम के 'रॉकेट'... 6 महीने में 263% तक का धमाकेदार रिटर्न, इन 4 शेयरों ने किया मालामाल
कोरबा : एसईसीएल, सीडब्लयूएस कोरबा में कोल इंडिया की प्रथम पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित स्टोर यूनिट का शुभारंभ
दून के बासमती चावल की नई श्रृंखला लॉन्च
दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचर्स की 'गंदी हरकत', वीडियो वायरल होने के बाद बवाल, प्रिंसिपल सहित 5 सस्पेंड
भारतीय शादियों में दहेज की उम्मीद: रेडिट उपयोगकर्ता ने साझा किया चौंकाने वाला अनुभव