Airtel कंपनी की सिम चलाने वाले यूजर्स को नेटवर्क में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टरने भी इस बात की जानकारी दी है कि 56 फीसदी एयरटेल यूजर्स को मोबाइल फोन, 26 फीसदी लोगों को मोबाइल इंटरनेट और 18 फीसदी लोगों को नो सिग्नल से जुड़ी दिक्कत आ रही है. नेटवर्क आउटेज की दिक्कत आने के बाद लोग तेजी से रिपोर्ट कर रहे हैं और अब तक डाउनडिटेक्टर पर ये आंकड़ा 3000 को पार कर गया है. दिल्ली, मुंबई, सूरत, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, नागपुर, कोलकाता में रहने वाले एयरटेल यूजर्स नेटवर्क डाउन की शिकायत कर रहे हैं.
एयरटेल यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर भी कंपनी को टैग कर शिकायत कर रहे हैं. नेटवर्क डाउन पर कंपनी का जवाब भी सामने आया है, लोगों के सवालों के जवाब देते हुए कंपनी का कहना है कि हम इस समय नेटवर्क में रुकावट का सामना कर रहे हैं. हमारी टीम इस समस्या का समाधान करने और सर्विस को तुरंत बहाल करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है. हम आपको हुई असुविधा के लिए हम तहे दिल से खेद व्यक्त करते हैं. अचानक से नेटवर्क डाउन होने की वजह से X पर लोगों की शिकायत की बाढ़ सी आ गई है.
(फोटो- डाउनडिटेक्टर)
खबर अपडेट हो रही है
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी ने बेटे शुभांशु को प्यार और आशीर्वाद दिया : पिता शंभू दयाल
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन कोˈ इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी!
घर में खाने को लेकर हुआ पिता-पुत्र में विवाद, बेटे ने पिस्तौल से बाप पर दाग दी गोली
'सारे जहां से अच्छा' एक्टर सनी हिंदुजा ने कहा- चौथी में इंजीनियर बनना था, सातवीं में ऐक्टर, मैं दोनों बन गया
मृणाल ठाकुर ने दिखाया फोटोग्राफी का हुनर, सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीरें