अगली ख़बर
Newszop

भतीजे से अवैध संबंध, पति की हत्या के लिए एक लाख की सुपारी… पत्नी ने दी खौफनाक मौत

Send Push


बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पति की हत्या के लिए पत्नी ने रिक्शा चालक को एक लाख रुपये की सुपारी दे दी। देवा मेले घूमने आए पति की मौत को पत्नी ने पुलिस को सड़क हादसा होना बता दिया। खौफनाक साजिश को अंजाम देने वाली पत्नी के साथ हत्यारोपी रिक्शा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, घुंघटेर थाना क्षेत्र निवासी रामशंकर पुत्र चोखेलाल गौतम अपने भाई हनुमंतलाल उर्फ हनोमान की हत्या किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। हनुमंतलाल 13 अक्टूबर को पत्नी पूजा और 8 साल बच्चे के साथ देवा मेला देखने आया था। जिसका मेला घूमकर लौटते वक्त, उसकी लाश देवा-लखनऊ रोड पर मिली। पत्नी ने पुलिस को एक्सीडेंट होने की सूचना दी थी, लेकिन जब पुलिस ने सच्चाई की परतें खोलीं तो खुलासे ने सबको हिला दिया। मामले में एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बुधवार को खुलासा कर आरोपी पत्नी और कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

एक्सीडेंड बता कर वारदात को छिपाने की कोशिश
मृतक की पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक्सीडेंट बताया था, लेकिन पूछताछ में उसकी बातों पर पुलिस को शक हुआ और फिर कड़ाई से पूछताछ की तो उसकी बातें सुन कर पुलिस चौंक गई।

भतीजे से अवैध संबंध
पुलिस पूछताछ में मृतक की पत्नी पूजा गौतम ने बताया कि उसके पति हनुमंतलाल से अक्सर घरेलू विवाद के कारण लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। इस कारण उसका अपने ही परिवार के भतीजे से अवैध संबंध हो गया। इसके चलते घर में झगड़ा होने लगा। इससे पत्नी पूजा ने अपने पति हनुमंतलाल से छुटकारा पाने की ठान ली। इस बीच उसने लखनऊ में रहने वाले एक ई-रिक्शा चालक कमलेश से चिनहट में मुलाकात की और पति को रास्ते से हटाने और हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दे दी।

मासूम बेटे ने खोली सनसनीखेज वारदात की कहानी
आरोपी पत्नी पूजा ने बताया कि 13 अक्टूबर की शाम वो देवा मेला घूमने के बाद उसने ही ई-रिक्शा बुक किया, जिसमें कमलेश ड्राइवर था। जैसे ही वे ताहीरपुर मोड़ के पास पहुंचे कमलेश ने सरिया से सिर में वार कर हनुमंतलाल की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने एक्सीडेंड की कहानी बना दी। एएसपी विकासचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दोनों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई सरिया, मोबाइल फोन और ई-रिक्शा बरामद हुआ है। मामला पूरी तरह बेवफाई और लालच से जुड़ा है। ये एक तरह का ब्लाइंड मर्डर था। जिसे पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी विकासचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि वारदात में पत्नी ने ई-रिक्शा वाले कमलेश को एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। फिर बाइक से ठंड का बहाना बनाकर उतरी और उसी रिक्शा में बैठ गई। उसका पति मोटरसाइकिल से था। उसे इन लोगों ने रास्ते में रोक कर लोहे की रॉड से प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया। फिर घटना को एक्सीडेंट का रूप देते हुए पुलिस को सूचना दे दी। पत्नी ई-रिक्शा वाले के साथ वापस लखनऊ चली गई थी। पुलिस ने जब मृतक के बेटे से प्यार से बात की तो उसने सारी सच्चाई बयां कर दी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें