Lakhimpur Kheri Murder: लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के इंद्रपुरी वार्ड के रहने वाले कौशल निषाद के दो साल के बेटे हिमांशु की निर्मम हत्या हुई। हिमांशु की हत्या उसके चाचा अनिल ने की। अनिल हिमांशु को टॉफ़ी देने के बहाने खेत में ले गया और बांके से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वो धारधार हहियार को लेकर थाने भी गया।
पुलिस ने क्या कहा ? निंघासन क्षेत्र की सीओ डीएसपी महक शर्मा ने बताया कि 30 दिसंबर 2024 को अनिल निषाद ने अपने भतीजे हिमांशु की बांके से हत्या कर दी। बच्चे का शव चुरटांडा के जंगल में बरामद कर लिया गया है। पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हत्या के बाद भाई फ़ोन पर बताया बहुत देर तक जब हिमांशु नहीं मिला तो उसके पिता कौशल निषाद ने हिमांशु को ढूंढना शुरू कर दिया। इसी बीच कौशल निषाद के भाई अनिल निषाद का फोन आया कि अपने बच्चे को ढूंढना बंद करो अब वो इस दुनिया में नहीं है।
आखिर अनिल ने क्यों की हत्या दरअसल, नशे की लत में धुत्त अनिल अपनी भाभी (मृतक बच्चे हिमांशु की मां और कौशल निषाद पत्नी) पर गलत नजर रखता था। जब हिमांशु की मां ने अनिल का विरोध किया तो उसी समय उसने कहा था कि इसका परिणाम सही नहीं होगा।
घटना से फैली सनसनी इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। आम जनमानस में दुख के साथ-साथ अनिल के प्रति गुस्सा व्याप्त है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए हत्यारोपी अनिल को जेल भेज दिया है। सभी के मन में बस यही सवाल है कि आखिर अनिल ने बच्चे को क्यों मारा ?
You may also like
भगवान सिद्धिविनायक मंदिर का दर्शन कैसे करें, एक ऐसा मंदिर है जहां से कभी नहीं जाता कोई भी खाली हाथ ⤙
Jagmeet Singh Lost Canada Election: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों को जोर का झटका, जगमीत सिंह की संसदीय चुनाव में हार, पार्टी का राष्ट्रीय दर्जा भी खत्म
Flipkart के नाम पर हो रही ठगी! फर्जी डिलीवरी एजेंट से कैसे बचें, जानिए पूरी जानकारी
इन चीजों का गुप्त दान माना जाता है बेहद शुभ, बनने लगते हैं काम, जाग जाता है सोया हुआ भाग्य ⤙
जामिया में बवाल! कश्मीरी छात्रा के साथ छेड़खानी करता पकड़ा गया आबिद, रसोई से खींचकर जेल ले गई पुलिस..