वाराणसी। योग गुरु बाबा शिवानंद का 128 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में आखिरी सांस ली है। बाबा शिवानंद ने अपना पूरा जीवन योग साधना और सेवा में समर्पित कर दिया। वो सादा जीवन जीते थे, उन्होंने पूरी उम्र ब्रह्मचर्य का पालन किया।
पीएम मोदी ने जताया दुखप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा शिवानंद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, ‘योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।’
साल 1896 में हुआ था जन्मबता दें कि बाबा शिवानंद का जन्म 8 अगस्त 1896 को वर्तमान बांग्लादेश के श्रीहट्ट जिले के हरिहरपुर गांव में हुआ था। वह वाराणसी के भेलूपुर स्थित दुर्गाकुंड इलाके के कबीर नगर में रहते थे, जहां पर उनका आश्रम स्थित है।उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर किया गया है।
2022 में मिला था पद्म श्रीगौरतलब है कि बाबा शिवानंद को 21 मार्च 2022 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। वो इस सम्मान को प्राप्त करने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बने थे।
बाबा की दिनचर्या अत्यंत ही अनुशासित थी। वो प्रतिदिन सुबह 3 बजे उठते, ठंडे पानी से स्नान करते, योग और ध्यान करते और बिल्कुल सादा भोजन करते थे। उनका आहार उबली हुई सब्जियों और दालों तक सीमित था, इसमें भी तेल, नमक और मसाले नहीं होते थे।
यह भी पढ़ें-You may also like
'साइकिल चलाओ-फिट बनाओ' अभियान गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में शुरू
Swami Avimukteshwaranand On Rahul Gandhi: ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बाहर करने का किया एलान, बोले- इनकी पूजा भी न कराई जाए
चौका, छक्का और फिर बोल्ड... युद्धवीर सिंह चरक का पलटवार झेल नहीं पाए सुनील नरेन, यूं खत्म हुई पारी
मुरादाबाद में 22 पाकिस्तानी महिलाओं के परिवार में 500 सदस्य, शलभ मणि ने कहा- सेक्यूलर बने रहिए जब बारी न आए
राजनीति की बिसात पर अखिलेश यादव की चाल, छोटे मोहरों से बड़े दांव की तैयारी