रांची: झारखंड की राजधानी रांची के एक गांव में चोरी का अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक चोर काली मंदिर में चोरी करने घुसा. मंदिर में घुसने के बाद जैसे वह सामान समेटने लगा उसे अचानक से नींद आ गई और वह वहीं सो गया. गांव वाले इसे मां काली का करिश्मा कह रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर ये महान चोर है कौन.
दरअसल, मामला झारखंड की राजधानी रांची टंकीसाई बड़ाजामदा स्थित मां काली और शीतला मंदिर की है. चोर मंदिर के अंदर नशे की हालत में आ घुसा. उसने मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी से पैसे निकाले और मां शीतला की प्रतिमा पर चढ़े सोने-चांदी के गहने उतार लिए. लेकिन जैसे ही वह चोरी कर बाहर निकलने की कोशिश करने लगा तभी नशे और नींद की गोली के असर से उसकी हालत बिगड़ गई और उसे वहीं नींद आ गई.
गांव वालों ने मंदिर में चोर को सोते हुए पकड़ा
मंगलवार सुबह लोगों ने मंदिर का दरवाजा खुला देखा. उन्होंने एक आदमी को गहरी नींद में सोते हुए पाया. शक होने पर उन्होंने थैला खोला. उसमें मंदिर का सामान भरा हुआ था. यह देख गांव वालों के होश उड़ गए. इसके बाद लोगों ने तुरंत बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव को खबर दी.
मंदिर में चोरी करने गया तो आ गई नींद
पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोर के खिलाफ चोरी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें आरोपी का नाम वीर नायक है जो कि टंकीसाई का रहने वाला है. उसने अपने दोस्तों के साथ खूब शराब पी थी. फिर वह काली मंदिर में दीवार फांदकर घुसा था. तलाशी में मंदिर के दानपेटी से निकाले गए पैसे, सोने-चांदी के आभूषण और नींद की गोली टी-10 बरामद हुई. आरोपी का इरादा मंदिर में रखे चांदी के आभूषण और दानपेटी में जमा पैसे चुराने का था. हालांकि वह चोरी को अंजाम न दे सका. वहीं अब आस-पास के लोग इस बात को मां का चमत्कार कह रहे हैं.
You may also like
Teeth Care Tips- पीलें दांतों की वजह से होना पड़ता हैं शर्मिंदा, सफेद बनाने के लिए इस्तेमाल करें ये घरेलू नुस्खें
Health Tips- इन लोगो को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए अश्वगंधा, जानिए इसकी वजह
Health Tips- अगर आप लंबे समय तक पानी नहीं पीते हैं, तो स्वास्थ्य पर होते हैं ये बुरे असर
'भारत के घमंड तोड़ देना…दिखा देना किस मिट्टी..', एशिया कप फाइनल से पहले शोएब अख्तर ने उगला जहर, मैच नहीं युद्ध बना दिया
स्पीड-लवर्स के लिए खुशखबरी! Skoda Octavia RS का नया मॉडल होने वाला है लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर