कहने को तो हमने काफी तरक्की कर ली है और भौतिकवादी इस युग में हम कहाँ से कहाँ तक पहुँच गए हैं, लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जो कई बार हमें सोचने पर मजबूर कर देती है। जी हां सोचिए हमने तरक्की के नाम पर कितने जीव-जंतुओं का नुकसान पहुँचा दिया है, लेकिन व्यक्ति के पास इतना सोचने का समय ही कहाँ?
व्यक्ति तो तभी किसी विषय पर सोचता है जब उसके हित प्रभावित हो रहें। वहीं यह तो आप सभी को मालूम ही होगा कि हम लोग आए दिन अपने स्वार्थ के लिए कितने लोगों का नुकसान करते जा रहे हैं। एक छोटा सा उदाहरण ही लीजिए। जी हां लोग अपना घर बनाने के लिए जानवरों और पक्षियों की जगहों को भी कुचलते जा रहे हैं।
ऐसे में अन्य जीवों के पास रहने के लिए जगह नहीं बचती और ऐसे में जीव भी अपने ठिकाने की तलाश में इंसानों के घरों में रहने के लिए चले आते हैं और हाल ही में अमेरिका के एक घर में एक शख्स ने अपने बाथरूम में लगी टाइल (Bee Nest Found Behind Bathroom Tile) हटाकर देखा तो उसके पीछे उसे सैंकड़ों जीव नजर आए। आइए जानते हैं इसी से जुड़ी कहानी…
गौरतलब हो कि द सन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार फ्लोरिडा के सेंट पीटर्सबर्ग (St. Petersburg, Florida) में एक शख्स के घर में बाथरूम की दीवार से कुछ झन्नाने (Buzzing Sound Behind Wall in Bathroom) की आवाज आ रही थी। पहली दफा तो यह आवाज मच्छरों के एक झुंड के उड़ने जैसी मालूम पड़ती थी, लेकिन यह आवाज इतनी सामान्य भी नहीं थी।
जिसे इग्नोर किया जा सकें। मालूम हो कि यह आवाज इतनी ज्यादा डिस्टर्बिंग थी कि शख्स ने जब अपने बाथरूम की कुछ टाइल्स को तोड़ कर देखा तो उसके होश उड़ गए और होश उड़ने के पीछे एक जबरदस्त कारण था, जिसकी हम सभी सहज कल्पना भी नहीं कर सकते।
बता दें कि जब व्यक्ति ने दीवार तोड़कर देखा तो उसके पीछे मधुमक्खियों का एक छत्ता था। वहीं मधुमक्खियों की एक्सपर्ट एलिशा बिक्सलर ने बताया कि मक्खियों का 7 फीट ऊंचा छत्ता दीवार पर लगी टाइल्स के पीछे बना हुआ था जिसमें सैंकड़ों मधुमक्खियां अपना घर जमाए बैठी थीं और यह वीडियो टिकटॉक पर अब बहुत वायरल हो रहा है।
वहीं आख़िर में बता दें कि बिक्सलर ने कहा कि छत्ते में काफी मात्रा में शहद भी दिखाई दे रहा था और उन्हें दीवार से 7 फीट ऊंचा छत्ता हटाने में 5 घंटे से ज्यादा का टाइम लगा। इसके अलावा घर के लोगों का कहना है कि वो बाथरूम में से आ रही इन आवाजों से काफी चिंतित थे। कई बार उन्हें मधुमक्खियां दिखाई भी दीं पर उन्हें सहज अंदाजा ही नहीं था कि दीवार के पीछे इतना बड़ा छत्ता होगा।
You may also like
Viral Video: चलती बाइक पर कपल कर रहा रोमांस, कर रहे ऐसी हरकतें, वीडियो हो रहा वायरल
पाक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल के अंदर तबियत खराब, गम्भीर बीमारी का संकेत
कौन हैं गणित के जादूगर RK श्रीवास्तव, जिन्होंने 1 रुपये में बनाए 950 IITIAN?
Vodafone Idea के कर्ज को कम करना चाहती है सरकार, 1 अरब डॉलर इंवेस्ट करने वाले निवेशक की तलाश में, स्टॉक में दिखी तेज़ी
Cyber Crime : देश में 97% तक कम हुईं स्पूफ कॉल्स, जानिए सरकार ने कैसे लगाया साइबर ठगों पर लगाम