बिहार से अलीगढ़ आईं 12 दुल्हनों ने ऐसा कांड किया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई. करवाचौथ पर सभी दुल्हनें घरों से लाखों की नकदी और कैश लेकर भाग गईं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस की कई टीमें बिहार भेजी गई हैं. ये टीमें सभी दुल्हनों और उनकी गैंग मेंबर्स की तलाश में जुटी हैं.
जानकारी के मुताबिक, 9-10 अक्टूबर 2025 को अलीगढ़ शहर और इगलास कस्बे के आसपास 12 शादियां हुईं. ये सभी रिश्ते बिहार से लाए गए थे. इगलास निवासी मुकेश गुप्ता उर्फ सचिन सहित कुछ बिचौलियों के माध्यम से तय की गई थीं. प्रत्येक शादी के एवज में दलालों ने 1 से 1.30 लाख रुपये तक कमीशन लिया था. युवतियां बिहार से अलीगढ़ पहुंचीं और दलाल के घर पर रुकी रहीं.
ज्यादातर परिवार अलीगढ़ शहर (सासनी गेट क्षेत्र) और इगलास (कैलाश नगर, भौंरा गौरवा) के थे. ये युवक 25-35 साल के थे, जो स्थानीय नौकरियां या व्यवसाय करते हैं. पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है, जो बिहार से लड़कियां भेजकर शादियां कराता है. पहले भी अलीगढ़, आगरा और मथुरा में ऐसे मामले दर्ज हो चुके हैं.
9 अक्टूबर को ज्यादातर शादियां हुईं, जबकि कुछ 10 अक्टूबर (करवा चौथ) को कोर्ट मैरिज या मंदिर विवाह के रूप में संपन्न हुईं. दुल्हनों को ससुराल वालों ने महंगे जेवरात (सोने-चांदी के), साड़ियां और नकदी भेंट की. सभी युवतियों ने करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा. शाम को सज-धजकर पूजन किया, पकवान बनाए और परिवार के साथ त्योहार मनाया. रात में चांद निकलने पर व्रत तोड़ा.
खाने में नशीली दवा मिलाई
दुल्हनों ने पतियों को छलनी से चांद देखने का रिवाज निभाया ओर खाने-पीने में नशीली दवा मिलाकर पूरे परिवार को बेहोश कर दिया. जब परिवार सुबह उठा, तो दुल्हनें गायब थीं. जेवरात, नकदी और अन्य सामान ले उड़ीं. सभी 12 युवतियां रातोरात फरार हो गईं. चोरी का अनुमानित नुकसान लगभग 30 लाख से अधिक का है. प्रति परिवार औसतन 2-3 लाख के जेवरात और नकदी चुराई गई.
ये हैं कुछ पीड़ित परिवार
- निहाल शर्मा (सासनी गेट): बेटे प्रतीक की दुल्हन ने 4 लाख नकदी + 6 लाख जेवरात (कुल 10 लाख) ले लिए.
- वीर सिंह (इगलास, कैलाश नगर): बेटे प्रेमवीर की दुल्हन ने 2 लाख के जेवरात चुराए.
- प्रवीन उर्फ कालू (भौंरा गौरवा): 2 लाख के जेवरात.
- रणवीर उर्फ नैहना (भौंरा गौरवा): 2 लाख के जेवरात.
- अन्य 8 परिवार प्रत्येक से 2 लाख के आसपास चोरी, कुल मिलाकर 16 लाख अतिरिक्त.
4 परिवारों ने करवाई FIR
अभी तक पुलिस ने 4 परिवारों ने थाना सासनी गेट और इगलास थाने में FIR दर्ज कराई. शेष 8 परिवार पुलिस संपर्क में हैं और जल्द आठ परिवारों की एफआईआर दर्ज होगी. जानकारी के मुताबिक, दलाल मुकेश गुप्ता बिहार का है. वहीं युवतियों को बिहार से अलीगढ़ लाया था. फिलहाल दुल्हनों के मोबाइल नंबर, पते और फरार ठिकाने ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. CCTV फुटेज और सर्विलांस सेल की मदद से ट्रैकिंग की जा रही है. 13 अक्टूबर को अलीगढ़ पुलिस की एक टीम बिहार रवाना हुई है. वहां गैंग के नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास होगा.
बिचौलिए की तलाश जारी
सीओ प्रथम मयंक पाठक का कहना है कि यह संगठित अपराध है. बिचौलिए की तलाश प्राथमिकता है. पीड़ितों को न्याय मिलेगा. वहीं, पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने पीड़ितों से मुलाकात की और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, “बिहार से ठगी का गैंग सक्रिय है, जागरूक रहें.
पिछले एक साल में 20 से ज्यादा मामले
अलीगढ़ में लुटेरी दुल्हनों के 20+ केस पिछले एक साल में दर्ज जनपद के विभिन्न स्थानों में दर्ज हुए हैं ज्यादातर बिहार या झारखंड से तार जुड़े हैं. घटना के बाद अब पुलिस सलाह दे रही है- शादियां सत्यापन के बाद करें, दलालों पर भरोसा न करें. लड़की के परिवार का वेरिफिकेशन जरूर करें.
You may also like
शिमला के 3 मंजिला जाहरू नाग मंदिर में लगी भीषण आग, ढाई करोड़ की लागत से हुआ था निर्माण
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने नाराजगी से किया इंकार, कहा- हर तरह से संतुष्ट हैं
NDA में सीट बंटवारे के लिए BJP ने इस नेता को उतारा मैदान में, चिराग से बनते-बिगड़ते कैसे बनी बात?
ये काम नहीं करवाया तो रुक जाएगी पीएम किसान की किस्त, जल्दी करें ये काम!
Tejashwi Yadav ने पटना के छात्रों से की बातचीत! पढ़ाई, नौकरी और परीक्षाओं को लेकर किया बड़ा वादा, देखे वायरल वीडियो