छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से हैरान-परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां तीज के मौके पर पति ने पत्नी से कहा कि जाओ मेरे लिए अंडा करी बना दो. पत्नी ने कहा कि आज नहीं बनाऊंगी. इस पर पति नाराज हो गया. उसने फिर ऐसा कदम उठाया, जिससे गांव में मातम पसर गया.
सुनो! मेरे लिए अंडा करी बना दो… पति की डिमांड सुनकर पत्नी ने तीज का हवाला देकर कहा कि नहीं आज त्योहार है. आज नॉन वेज नहीं बनेगा. पति को पत्नी की बात इतनी खली कि वो गुस्से में तमतमाते हुए घर से बाहर निकल गया. फिर कुछ देर बाद उसकी मौत की खबर आई. दरअसल, पति ने जंगल में पेड़ से लटककर जान दे दी थी. पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी बेहोश हो गई. दिल दहला देने वाला ये मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी का है.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटना सिहावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांकरा गांव की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया- यहां 40 साल का टीकू राम सेन अपनी पत्नी के साथ रहता था. सोमवार को टीकू ने जमकर शराब की. फिर अंडे लेकर घर पहंचा. पत्नी से अंडा करी बनाने को कहा.
पत्नी बोली- कड़ू भात की रस्म और मंगलवार को तीज पर्व है. इसलिए मैं त्योहार के मौके पर अंडा करी नहीं बनाऊंगी. इस पर टीकू राम सेन आगबबूला हो गया. फिर उसका पत्नी के से झगड़ा हो गया.
पेड़ से लटककर पति ने दे दी जान
अधिकारियों ने बताया कि विवाद के बाद टीकू राम सेन घर से बाहर निकला और कुछ ही दूरी पर आंवले के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी. जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी जानकारी सेन की पत्नी और पुलिस को दी. बाद में पुलिस ने टीकू राम सेन की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
छत्तीसगढ़ में तीज की बड़ी मान्यता
छत्तीसगढ़ की महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरितालिका तीज का निर्जला व्रत रखती हैं. इसे राज्य में तीजा का पर्व कहा जाता है. इस दौरान ज्यादातर महिलाएं मायके जाती हैं. महिलाएं पर्व के एक दिन पहले करेले की सब्जी और चावल खाती हैं. इसे कड़ू भात की रस्म कहा जाता है.
You may also like
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी`
Stocks to Buy: आज JP Power और Waaree Energies समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
15 दिन लगातार खा लिया कड़ी पत्ता तो शरीर में जो होगा उसे देखकर खुद को भी नहीं होगा यकीन`
आपकी रसोई की हल्दी असली है या 'पीला ज़हर'? घर पर 2 मिनट में ऐसे करें पता`
डायबिटीज के मरीजों के लिए मौत की तरह ये दाल शरीर में जाते ही बन जाती है ज़हरीला विष खाना है तो सोच समझ कर`