दूल्हे का काला रंग होने की वजह से दुल्हन ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया बल्कि घर छोड़कर भी फरार हो गई. जिसके बाद लड़की की मां ने बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.
मामला बांका के एक गांव की है. लड़की की मां ने थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी तय हो गई थी. पर लड़की ने लड़के का फोटो देखकर शादी करने से इंकार कर दिया, क्योंकि लड़के का रंग काला था.
हमने उसे समझाने का प्रयास किया था, पह वह राजी होने का नाम ही नहीं ले रही थी. बार-बार समझाने पर वह चुप हो गई. इसके बाद रात घर से बाहर निकल कर कहीं चली गई. हमने उसे बहुत खोजा पर कहीं उसका पता नहीं चल सका.
जिसके बाद महिला ने पुलिस से बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर लड़की की तलाश में जुट गई है
You may also like
W,W,W,W,W: Annabel Sutherland ने रचा इतिहास, Women's ODI में ये कारनामा करने वाली बनीं दुनिया की पहली खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव ने पत्नी के साथ महाकाल के दर्शन किए
झारखंड की घाटशिला सीट पर उपचुनाव में भ्रष्ट सरकार के खिलाफ वोट करेगी जनता : बाबूलाल मरांडी
कुड़मी जाति की मांग के खिलाफ गोलबंद हुए आदिवासी संगठन, रांची में निकाली विशाल आक्रोश रैली
800 से अधिक मरीजों का हुआ नि:शुल्क इलाज, दी गईं दवाएं