एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यह देखा और गाड़ीवान को जगाते हुए कहा, “अगर बैल रुक गया, तो तुम्हें पता भी नहीं चलेगा।”
गाड़ीवान बोला, “बैलों के गले में पड़ी घंटियाँ तो बजना बंद हो जाएँगी न?”
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कहा, “क्या होगा यदि बैल सिर्फ अपना सिर हिलाता रहे और घंटी बजाता रहे?”
गाड़ीवान ने जवाब दिया, “हमारे बैल ‘वर्क फ्रॉम होम’ नहीं करते।“
बहुत मासूम सवाल है……
लड़का : पापा, आज मुझे स्कूल में सज़ा मिली।
पिताजी : क्यों?
लड़का : टीचर ने मेरी ओर एक फुटपट्टी बढ़ाते हुए कहा, “इस पट्टी के अंत में एक मूर्ख है”……
मैंने बस पूछा, “किस छोर पर…”
एक किसान ने अपनी फसल में बिजुका के बजाय अपनी पत्नी की होर्डिंग लगा दी…
पंछियों ने पिछले साल ले गए बीज भी वापस लाए…
औरत तो औरत होती है!!!
राहुल : “आंटी, क्या सचिन घर पर है?”
चाची : “हाँ है ना! गरमा गरम नाश्ता कर रहा है। तुम्हें भी तो भूख लगी होगी ना?”
राहुल – “जी हां!”
चाची : “जाओ, घर जाकर कुछ खाकर आओ…”
मज़ा आया तो एक कमेंट और शेयर करना न भूलें
You may also like
Conspiracy or mischief: झारखंड में पटरी पर रखे पत्थरों से टकराने से बची ट्रेन
मनुष्यों में डिमेंशिया और अल्जाइमर के इलाज में मददगार हो सकती हैं बिल्लियां : अध्ययन
भारत की क्रेडिट डिमांड मजबूत, कुल एयूएम 121 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा : रिपोर्ट
ये खास फल रोज खाने से शरीर बनेगा ताकत का पावरहाउस
रणवीर सिंह को 'शक्तिमान' नहीं बनने देंगे, मुकेश खन्ना का बयान