Heart Blockage: पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक के मामले काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं, युवाओं में ये समस्या सबसे ज्यादा देखी जा रही है. डॉक्टर्स का कहना है कि खराब लाइफस्टाइल और स्ट्रेस से चलते ऐसा हो रहा है.
इससे हार्ट में लगातार ब्लॉकेज होता है और फिर एक दिन अचानक कार्डियक अरेस्ट या फिर हार्ट अटैक आ जाता है. इसीलिए जरूरी है कि आप घर पर कुछ ऐसी चीजों का सेवन करें, जो हार्ट में जमा ब्लॉकेज को निकालने का काम करती हैं.
क्या होता है हार्ट ब्लॉकेज?
हार्ट ब्लॉकेज ही हार्ट अटैक का सबसे बड़ा कारण होता है, इसमें आपके दिल तक जाने वाली नसों में फैट या फिर कोलेस्ट्रॉल जमा होने लगता है. नसों के चारों तरफ से चिपकने लगता है, जिससे ब्लड फ्लो में दिक्कत आने लगती है. आमतौर पर ब्लॉकेज के सांस फूलने, चक्कर आने और सीने में दर्द होने जैसे लक्षण दिखते हैं.इसे लगातार इग्नोर करने से हार्ट अटैक कभी भी आ सकता है.
लौकी का जूस बेहद फायदेमंद
जिस लौकी को मार्केट में देखकर आप मुंह बना लेते हैं, वही आपके दिल की सेहत की सबसे बड़ी दोस्त हो सकती है. लौकी का जूस हार्ट ब्लॉकेज और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में काफी मददगार है. रोजाना सुबह उठकर अगर आप एक गिलास लौकी का जूस पीते हैं तो आप हार्ट से जुड़ी परेशानियों को खुद से दूर रख सकते हैं. काफी लोग रोजाना इसका सेवन करते हैं.
अर्जुन की छाल
बाजार में आपको आसानी से अर्जुन की छाल मिल जाएगी. ये एक ऐसी चीज है, जिससे हार्ट में जमा ब्लॉकेज को मक्खन की तरह पिघलाया जा सकता है. इसे लेना का तरीका है कि आप कुछ छाल को गर्म पानी में डालकर कुछ देर उबाल लें, इसके बाद इसे ठंडा होने दें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पी लें. लगातार ऐसा करने से आपको कई फायदे मिलेंगे.
अनार से भी मिलता है फायदा
अनार से कई बीमारियों में काफी राहत मिलती है. ब्लॉकेज को कम करने में अनार काफी मददगार है. इसमें फाइटोकेमिकल्स होते हैं, जिन्हें फाइटोन्यूट्रिएंट्स भी कहा जाता है. ये आपकी आर्टरीज को नुकसान पहुंचाने से बचाता है. आप अनार का जूस या फिर दाने खा सकते हैं.
दालचीनी का पानी
हार्ट ब्लॉकेज को कम करने के लिए कई लोग दालचीनी का भी इस्तेमाल करते हैं. बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में ये काफी मददगार साबित होता है. आप रोज एक कप दालचीनी का पानी पी सकते हैं.
लहसुन और लाल मिर्च
हार्ट ब्लॉकेज को कम करने के लिए लोग लाल मिर्च के सप्लीमेंट्स भी लेते हैं. आप भी अपने डॉक्टर से सलाह लेकर लाल मिर्च का पानी ले सकते हैं. इसके अलावा लहसुन की कलियों को भी इसके लिए फायदेमंद माना जाता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
You may also like

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 5 नवंबर 2025 : आज कार्तिक पूर्णिमा व्रत और गंगा स्नान, जानें शुभ मुहूर्त

प्रधानमंत्री मोदी का तीन स्थानों पर स्वागत करेगी भाजपा महानगर टीम

दहेज के लिए विवाहिता पर अत्याचार, गर्भपात के बाद ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य उत्सव आयोजित करेगी भाजपा

गंगा की स्वच्छता, अविरलता, निर्मलता व निरंतरता को गंगा एक्ट लाना जरूरी : उमा भारती





