नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अक्सर डांस के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार एक आंटी का ताबड़तोड़ डांस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आंटी ने स्टेज पर इतना जबरदस्त डांस किया कि देखने वाले हैरान रह गए। उनकी एनर्जी और डांस स्टेप्स ने हर किसी को चौंका दिया।
वायरल वीडियोवीडियो में आंटी अपने साथी के साथ स्टेज पर ‘करेंगे दारू पार्टी’ गाने पर जबरदस्त डांस कर रही हैं। उनकी एनर्जी, एक्सप्रेशन्स और स्टेप्स इतने कमाल के हैं कि उनके उम्र के किसी और व्यक्ति के लिए ऐसा डांस कर पाना मुश्किल होगा। आंटी की धमाकेदार परफॉर्में को देखकर जवान लोग भी शर्मिंदा महसूस कर सकते हैं। स्टेज पर मौजूद अंकल भी आंटी के साथ ताल मिलाने की कोशिश करते नजर आते हैं, लेकिन उनकी स्पीड आंटी के आगे कम पड़ जाती है। कुछ देर बाद वह स्टेज छोड़कर चले जाते हैं, लेकिन आंटी अपने डांस में इतनी मग्न होती हैं कि किसी की परवाह नहीं करतीं।
यूजर्स दे रहें मजेदार रिएक्शनआंटी का ग़ज़ब का डांस है 🫡🫡🙏 pic.twitter.com/PpgtYIXQbn
— Kattappa (@kattappa_12) January 29, 2025
वीडियो को सोशल मीडिया पर @kattappa_12 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “लगता है आंटी में माइकल जैक्सन का भूत आ गया है!” दूसरे ने कहा, “आज आंटी किसी की सुनने के मूड में नहीं हैं।” वहीं,कुछ यूजर्स ने इसे फूहड़ डांस बताते हुए महिला की आलोचना भी कीं. हालांकि सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
You may also like
उपचुनाव के लिए हमारी पार्टी सौ प्रतिशत तैयार : अमन अरोड़ा
योगी सरकार गांवों में ग्रीन चौपाल का गठन करेगी, पर्यावरण संरक्षण में आमजन की भागीदारी होगी सुनिश्चित
भाजपा का शीर्ष नेतृत्व नेताओं के लिए लगाए प्रशिक्षण शिविर, जिससे उन्हें पता चले कि किस तरह बात करनी है : सुषमा अंधारे
विश्वव्यापी कोरोना संकट: क्या लौटा है पुराना खतरा या यह है एक नई चुनौती? जानें सब कुछ
ट्रंप सरकार के नए फ़ैसले से भारतीय स्टूडेंट्स को क्या परेशानी? जानिए, सभी सवालों के जवाब