क्या बराक ओबामा और मिशेल ओबामा के रिश्ते टूट की कगार पर हैं? कई महीनों से सोशल मीडिया में ऐसे दावे किए जा रहे हैं. इन दावों को तब और ताकत मिली, जब मिशेल ओबामा न तो जिम्मी कार्टर के अंतिम संस्कार में बराक ओबामा के साथ दिखीं, और न ही डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उनके साथ पहुंचीं. यहां तक कि डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसे लेकर तंज कसा था. लेकिन अब खुद बराक ओबामा ने इसके बारे में बात की है. उन्होंने सच्चाई बताई है.
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन के मशहूर O2 एरीना में जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मंच पर पहुंचे, तो दर्शकों को सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़े किस्से भी सुनने को मिले. ओबामा ने मजाकिया अंदाज में कबूल किया कि जब वे राष्ट्रपति थे, तो पत्नी मिशेल ओबामा के साथ रिश्ते में एक टेंशन सी आ गई थी, जिसे खत्म करने में उन्हें वर्षों लग गए. ओबामा ने हंसते हुए कहा, ‘मैं खुद को उस गड्ढे से बाहर निकालने में लगा रहा, जिसमें मैं और मिशेल फंस गए थे. अब जाकर जमीन समतल हुई है.’ ओबामा ने साफ माना कि राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियों ने उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी गहराई से प्रभावित किया. लगातार बिजी शेड्यूल, मीटिंग्स और सिक्योरिटी कवर ने हसबैंड वाइप के रिश्ते में दूरी ला दी थी. ऐसी दूरी, जिसे भरना आसान नहीं था.
ट्रंप को भी दिया जवाब
ओबामा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी जवाब दिया. ट्रंप ने हाल ही में दर्द की दवा, ऑटिज्म और टायलिनॉल पर बयान दिया था. इस पर पलटवार करते हुए ओबामा ने कहा, यह सच्चाई का मर्डर है. बार-बार साइंटिफिक फैक्ट्स को नजरअंदाज कर दवाओं और बीमारियों के बारे में बेबुनियाद दावे करना न केवल पब्लिक की सेहत को खतरे में डालता है, बल्कि प्रेग्नेंट महिलाओं और ऑटिज्म से जूझ रहे परिवारों को भी डराता है.
क्या कहा था ट्रंप ने
दरअसल, ट्रंप ने टायलिनॉल को प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए नुकसानदेह बताया था. लेकिन इस दावे का दवा बनाने वाली कंपनी केनव्यू (Kenvue) ने खंडन किया. कंपनी ने कहा, एसिटामिनोफेन (टायलिनॉल का मेन सोर्स) प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित दवा है. ट्रंप के बयान महिलाओं में डर पैदा कर सकते हैं. ट्रंप ने ऑटिज्म को एक काल्पनिक बीमारी बताते हुए कहा था कि हम इस पर एक बड़ी रिसर्च करने जा रहे हैं.
You may also like
क्या मकर राशि वालों को मिलेगा नवरात्रि के पांचवें दिन बड़ा तोहफा? जानिए 26 सितंबर 2025 का राशिफल
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने` लग पड़ा शख्स फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद
पीएम मोदी ने राजस्थान को दी सौगात, हर क्षेत्र का होगा विकास : बालमुकुंद आचार्य
आसान रनआउट का मौका गंवा बैठा पाकिस्तान, सईम अयूब ने किया शानदार थ्रो, लेकिन इस गड़बड़ी के चलते बच निकला बल्लेबाज
उत्तर प्रदेश: सीबीआई ने डाक विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा