गोंडा, 25 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बीच विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों को पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बेमानी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘बौद्धिक क्षमता’ पर तंज कसा.
पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपने गृहनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत की हार और देश की विदेश नीति फेल है तो क्या राहुल को गर्व होगा? भारत के विमान सफल नहीं हुए तो क्या उनके सवाल पर देश उनके साथ खड़ा होगा? कब कौन सा सवाल उठाना चाहिए यह उन्हें नहीं मालूम.
बृजभूषण ने तंज कसते हुए कहा, ” सूप बोले तो बोले चलनी बोले जेकरे में बहत्तर छेद. 1971 में कांग्रेस ने 92 हजार पाक सैनिक छोड़े थे, हमने उनको 8 महीने बिठाकर खिलाया और फिर बिना शर्त छोड़ दिया. जिस समस्या के चलते आपरेशन सिंदूर चल रहा है यह समस्या कांग्रेस की ही देन है. राहुल को उचित फोरम पर ऐसे सवाल उठाने चाहिए.”
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया कि कुश्ती संघ को सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा, “कुश्ती पर संकट के बादल छंट चुके है और कुश्ती संघ को भारत सरकार का पूरा साथ है. अब कोई दिक्कत नहीं है और भारतीय कुश्ती बुलंदियों पर होगी. एशियन चैंपियनशिप वियतनाम में होनी है, इसके लिए प्रतिभागी जोरशोर से जुट गए हैं. बहुत दिनों तक कुश्ती प्रभावित होने से बच्चे काफी निराश हो गए थे, अब दोबारा से कुश्ती की गाड़ी पटरी पर आ रही है. सरकार और संगठन के बीच में अब कोई भी विरोधाभास नहीं है.”
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पिछले कई महीनों से अनिश्चितता से जूझता रहा है. अगस्त 2023 में यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने डब्ल्यूएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया. इसके पीछे डब्ल्यूएफआई के चुनाव निर्धारित समय सीमा के भीतर न होने की वजह बताई गई थी. इसके बाद दिसंबर 2023 के अंत में संजय सिंह डब्ल्यूएफआई के नए अध्यक्ष बने थे. हालांकि इसके बाद भी खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई में बनी अनिश्चितता के कारण भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया था.
—
एएसएच/केआर/एएस
The post first appeared on .
You may also like
Wordle उत्तर और संकेत: 25 मई 2025 के लिए समाधान
'जगन्नाथ रथ यात्रा' के लिए रथों का निर्माण कार्य प्रगति पर
अर्थव्यवस्था के साथ देश में रोजगार और लोगों की आमदनी भी बढ़े : आदित्य ठाकरे
समर वेकेशन में जयपुर घूमने का प्लान है? वीडियो में जानिए ठहरने के लिए शहर के बेस्ट लोकेशन पर स्थित ये टॉप होटल्स
हिसार : समाज की उन्नति में महिलाओं का अमूल्य योगदान : रितु सुनेजा