अहमदाबाद, 21 मई . भाजपा के वरिष्ठ नेता रोहन गुप्ता ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर विपक्षी नेताओं के बयानों पर बुधवार को जुबानी हमला किया. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत और तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे की हालिया टिप्पणी पर रोहन गुप्ता ने कहा कि जब विपक्ष के बड़े नेता इस प्रकार की बातें करते हैं तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का यह कहना कि आतंकी हमले की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को पहले से थी, इसलिए उनका दौरा रद्द किया गया, यह गलत है. पीएम मोदी का दौरा खराब मौसम के कारण रद्द किया गया था, इसके स्पष्ट सबूत देश के सामने हैं. प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री पर सवाल उठाना बचकानी राजनीति है. ऑपरेशन को छिटपुट युद्ध बताना दुर्भाग्यपूर्ण है और देश की जनता इस तरह की राजनीति से अब नफरत करने लगी है.
महबूबा मुफ्ती के बयान पर भी गुप्ता ने कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेता मजबूरी में सेना और सरकार के साथ खड़े दिखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी आदतें नहीं बदलतीं. ये लोग हमेशा राजनीति चमकाने की कोशिश करते हैं और देश की लड़ाई को कमजोर करने की साजिश में लगे रहते हैं. देश की जनता इनके चेहरे पहचान चुकी है.
गुलाम अहमद मीर द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर की गई टिप्पणी को लेकर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस और ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेता कहते तो हैं कि वे सेना और सरकार के साथ हैं, लेकिन उनकी बेचैनी साफ दिखाई देती है. विपक्ष वही सवाल उठा रहा है जो पाकिस्तान उठा रहा है. यह नकारात्मक राजनीति है, जिसे देश कतई स्वीकार नहीं करेगा.
संजय राउत द्वारा सांसदों के विदेश दौरों को लेकर दिए गए बयान पर गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे नेताओं ने मानसिक संतुलन खो दिया है. भारत आज वैश्विक मंच पर एक मजबूत राष्ट्र बन चुका है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने यह साबित कर दिया कि हम अपनी आत्मरक्षा में पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला कर सकते हैं. यह सिर्फ सैन्य नहीं, एक कूटनीतिक जीत भी है. विदेशों में जाकर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को बताना आवश्यक है. इसका मजाक उड़ाना इनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है.
हाल ही में मुर्शीदाबाद हिंसा मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के नेता को जिम्मेदार ठहराया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गुप्ता ने कहा कि तृणमूल और ‘इंडिया’ ब्लॉक की तुष्टिकरण की राजनीति अब एक्सपोज हो रही है. हाईकोर्ट का फैसला आंखें खोलने वाला है, जो साफ दर्शाता है कि कैसे ये पार्टियां हकीकत से मुंह मोड़कर सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती हैं.
जगह-जगह से देश के खिलाफ जासूसी करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर पूछे जाने पर रोहन गुप्ता ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है. इसके तहत देशभर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जा रही है. देश के भीतर रहकर जो देश के खिलाफ काम कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर साफ किया जा रहा है. यह राष्ट्र सुरक्षा का हिस्सा है.
–
पीएसके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
मच्छर और मक्खियां को दूर भगाने का अपनाएं प्राकृतिक तरीका, ये पौधे घर को रखेंगे कीटमुक्त
Nicholas Pooran ने मोहम्मद सिराज को दिखाया आईना, छक्का ठोककर दिया स्लेजिंग का जवाब; देखें VIDEO
आपके आसपास भी हो सकता है बर्ड फ्लू! देहरादून में हाई अलर्ट जारी
राजस्थान में भ्रष्टाचार पर SOG की बड़ी कार्रवाई! 297 सरकारी सेवकों की संदिग्ध फाइलें जांच में, आमजन के लिए जारी हुए हेल्पलाइन नम्बर
इसराइली जासूस एली कोहेन से जुड़े मोसाद के सीक्रेट ऑपरेशन की चर्चा क्यों?