Patna, 8 नवंबर . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता संजय सिंह ने Saturday को राष्ट्रीय जनता दल के पूर्ववर्ती शासनकाल को याद किया और कहा कि पहले बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद रहा करते थे.
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में पहले लोगों का अपहरण कर लिया जाता था. इसके बाद डील होती थी, लेकिन आज ऐसा नहीं है. आज नीतीश कुमार के शासनकाल में कानून-व्यवस्था का राज है, जहां अपराधियों के बीच में कानून का डर है. अगर कोई अपराधी अपराध करने की जुर्रत करेगा, तो हमारी Government उसे कहीं से भी खोज निकालेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि उसे कड़ी सजा मिले.
संजय सिंह ने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि आपराधिक घटनाएं केवल बिहार में घटती हैं. आपराधिक घटनाएं कहीं पर भी हो सकती हैं, लेकिन निसंदेह इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि राजद के शासनकाल में सर्वाधिक घटनाएं बिहार में होती थीं और दुर्भाग्य की बात यह थी कि अपराधियों को तत्कालीन Government का संरक्षण भी प्राप्त था, लेकिन आज ऐसा नहीं है. आज हमारी Government अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में विश्वास करती है.
जनता दल यूनाइटेड के नेता ने कहा कि बिहार में चुनाव का माहौल है. हम जहां कहीं पर भी जा रहे हैं, वहां पर एनडीए के पक्ष में ही माहौल नजर आ रहा है. लोगों में एनडीए को लेकर उत्साह का माहौल है. सूबे की Political स्थिति पूरी तरह से हमारे पक्ष में नजर आ रही है. ऐसी स्थिति में यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि एक बार फिर से एनडीए की Government बिहार में बनने जा रही है.
जदयू नेता संजय सिंह ने कहा कि मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि बिहार की जनता बेवकूफ नहीं है कि वो फिर से कुशासन वाले दौर फिर से वापस लाएगी. प्रदेश के लोग फिर से हाथ को वोट देने वाले नहीं हैं. यहां के लोगों को अतीत के बारे में अच्छे से पता है.
उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्षी दलों के नेता कुछ भी वादा कर सकते हैं. इस वादे पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं किया जा सकता है. इससे पहले भी ये लोग कई वादे कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई भी वादा पूरा नहीं किया. चमड़े की जुबान है, कैसे भी घुमा दो, क्या फर्क पड़ता है? अगर वाकई में कोई बिहार की जनता के लिए काम करता है तो वो हमारी Government है.
हमने प्रदेश की जनता के लिए अब तक कई तरह के कदम उठाए हैं. हमने प्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण के विषय को अपनी प्राथमिकता की सूची में सबसे शीर्ष पर रखा. हमारी Government ने यह सुनिश्चित किया कि प्रदेश की महिलाएं आर्थिक जरूरतों के लिए खुद पर निर्भर रहें. हमने प्रदेश में मुफ्त में बिजली देने का भी ऐलान किया. स्वास्थ्य सुविधाओं को भी विस्तारित करने का काम हमारी ही Government ने किया, ताकि किसी को भी कोई दिक्कत नहीं हो.
उन्होंने कहा कि बिहार में विकास से संबंधित कार्यों का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि पहले इस राज्य का बजट सिर्फ 23 हजार करोड़ था, लेकिन 3 लाख करोड़ रुपए हो चुका है. ऐसी स्थिति में आप इस बात का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं कि प्रदेश में किस गति से विकास से संबंधित काम हो रहे हैं. बिहार के पास जब तक खजाना नहीं होगा, तब तक विकास का काम कैसा होगा? नीतीश कुमार के शासनकाल में विकास से संबंधित कई काम हुए हैं और आगे भी होते रहेंगे.
–
एसएचके/वीसी
You may also like

प्रयागराज: जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला 9वीं की छात्रा का शव, हत्या की आशंका

सीएसजेएमयू परिसर मंदिर में हुआ सुन्दरकाण्ड, विद्यार्थियों में दिखी भक्ति भावना मूल्यों के प्रति गहरी आस्था : कुलपति

Bihar Election 2025: 'छिपकर अधिकारियों से बैठक कर रहे गृह मंत्री अमित शाह', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का नया इनवेस्टिगेशन!

भारत के वीर शहीद कभी गुलाम नहीं थे : गणेश केसरवानी




