अगली ख़बर
Newszop

लखनऊ में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना दुखद और शर्मनाक : मायावती

Send Push

Lucknow, 12 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश की पूर्व Chief Minister और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने राजधानी Lucknow के एक इलाके में एक युवती के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना को दुखद और शर्मनाक बताया है. उन्होंने Government से महिला अपराध को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है.

बसपा प्रमुख मायावती ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राजधानी Lucknow के बंथरा क्षेत्र में किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना अति-दुखद व शर्मनाक है. उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग राज्यों में महिला उत्पीड़न के साथ-साथ दुष्कर्म व हत्या जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. Government की ओर से इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की सख्त जरूरत है. महिला सम्मान तो दूर महिलाओं की सुरक्षा पहले व अत्यंत जरूरी है.”

Lucknow के बंथरा थाना क्षेत्र से Saturday को एक 16 वर्षीय छात्रा, जो 11वीं कक्षा में पढ़ती है, के साथ हरौनी पेट्रोल पंप के पास कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. आरोप है कि 5 युवकों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया.

घटना की जानकारी Saturday शाम को Police को मिली, जिसके बाद बंथरा Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया. Police ने इस मामले में ललित कश्यप, विशाल गुप्ता, राजेंद्र कश्यप उर्फ बाबू, मेराज और छोटू के खिलाफ First Information Report दर्ज की.

घटना के कुछ घंटे बाद Lucknow Police ने एनकाउंटर के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हरौनी स्टेशन के पीछे Police ने बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान आरोपियों ने Police पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में Police ने भी गोलीबारी की. इस मुठभेड़ में 33 वर्षीय ललित कश्यप के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. Police ने 20 वर्षीय मेराज को दौड़ाकर पकड़ लिया. मौके से Police ने एक बाइक और एक देसी तमंचा बरामद किया.

डीसीपी निपुण अग्रवाल ने पुष्टि की कि इस गंभीर मामले में अब तक दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि शेष तीन फरार आरोपियों की तलाश के लिए Police टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डीसीएच/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें