नोएडा, 1 नवंबर . नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में Friday रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की उसके ही दो दोस्तों ने गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि तीनों के बीच आपसी विवाद और अवैध संबंधों को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. Police ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना फेस-3 की Police टीम तुरंत मौके पर पहुंची. जांच में मृतक की पहचान राहुल (36 वर्ष) निवासी रबूपुरा, गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई. राहुल नोएडा की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और गढ़ी चौखंडी गांव में किराए पर रह रहा था. उसके कमरे के सामने ही आरोपी अमित कुमार और उमेश कुमार भी किराए पर रहते थे. तीनों के बीच गहरी दोस्ती थी और वे अक्सर साथ समय बिताते थे.
Police के अनुसार, Friday की रात तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी. इसी दौरान नशे की हालत में आपसी कहासुनी बढ़ गई और आरोपी अमित कुमार व उसके साथी उमेश कुमार ने चाकू से राहुल का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. Police का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि राहुल के आरोपी अमित की पत्नी से अवैध संबंध थे. इसी रंजिश के चलते इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया.
थाना फेस-3 की Police ने बीट Policeिंग और गोपनीय सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों, अमित कुमार निवासी नोजलपुर थाना सासनी (हाथरस) और उमेश निवासी ग्राम नंगलीपुर, थाना तेजीबाजार (जौनपुर), को ग्रीन बेल्ट, सर्विस रोड, गढ़ी गोलचक्कर से गिरफ्तार किया. दोनों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है. Police ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. फिलहाल Police दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like

गेट खोल कर सो गया युवक, अंदर घुसे कुत्ते ने काटा... 2 दिन में 11 मामले आने से दरवाजा खोलने से डर रहे लोग

भारतीय मूल के मुस्लिम जोहरान ममदानी को जिताने उमड़ा न्यूयॉर्क, 55 सालों में सबसे ज्यादा वोटिंग, हिन्दी में कैम्पेन, जानें कैसे जीते?

SSC CHSL Exam City 2025: एसएससी सीएचएसएल सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, कब तक आएंगे एडमिट कार्ड?

दिल्लीः भगत सिंह पार्क में लड़कियों के लिए बनी लाइब्रेरी कई महीनों से बंद, आखिर क्यों लोग कर रहे गार्ड तैनाती की बात?

स्टूल मंत्री, समाप्तवादी पार्टी, मॉनसून ऑफर ... राजनीति में गर्मी बनाए रखते हैं अखिलेश और केशव प्रसाद मौर्य




