नई दिल्ली, 25 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड के माध्यम से देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान देशवासियों को गुजरात के गिर में शेरों की संख्या में आई बढ़ोतरी की सुखद खबर सुनाई.
पीएम मोदी ने कहा, “शेरों से जुड़ी एक बड़ी अच्छी खबर आपको बताना चाहता हूं. पिछले केवल पांच वर्षों में गुजरात के गिर में शेरों की आबादी 674 से बढ़कर 891 हो गई है. शेर जनगणना के बाद सामने आई शेरों की यह संख्या बहुत उत्साहित करने वाली है. आप में से बहुत से लोग यह जानना चाह रहे होंगे कि आखिर यह एनिमल जनगणना होती कैसे है. यह एक्सरसाइज बहुत ही चुनौतीपूर्ण है.”
उन्होंने आगे कहा, “आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शेरों की जनगणना 11 जिलों में, 35 हजार वर्ग किलोमीटर के दायरे में की गई थी. जनगणना के लिए टीमों ने राउंड द क्लॉक यानी चौबीसों घंटे इन क्षेत्रों की निगरानी की. इस पूरे अभियान में वेरिफिकेशन और क्रॉस वेरिफिकेशन दोनों किए गए. इससे पूरी बारीकी से शेरों की गिनती का काम पूरा हो सका. पीएम मोदी ने कहा कि एशियाई शेर की आबादी में बढ़ोतरी यह दिखाती है कि जब समाज में स्वामित्व का भाव मजबूत होता है, तो कैसे शानदार नतीजे आते हैं.”
पीएम मोदी ने गिर के हालात को चुनौतीपूर्ण बताते हुए आगे लिखा, “कुछ दशक पहले गिर में हालात बहुत ही चुनौतीपूर्ण थे. लेकिन वहां के लोगों ने मिलकर बदलाव लाने का बीड़ा उठाया. वहां लेटेस्ट तकनीक के साथ ही ग्लोबल बेस्ट प्रेक्टिसेज को भी अपनाया गया. इसी दौरान गुजरात ऐसा पहला राज्य बना, जहां बड़े पैमाने पर फॉरेस्ट ऑफिसर के पद पर महिलाओं की तैनाती की गई. आज हम जो नतीजे देख रहे हैं, उसमें इन सभी का योगदान है. वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के लिए हमें ऐसे ही हमेशा जागरूक और सतर्क रहना होगा.”
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
बहला-फुसलाकर रायपुर की लड़की को एमपी लाई, जबरदस्ती शादी के लिए महिला ने एक लाख रुपए में बेचा
4 चौके और 5 छक्के! Dewald Brevis ने रचा इतिहास, CSK के लिए IPL में ठोका दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
सज्जनता के साथ शक्ति भी जरूरी: मोहन भागवत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं व वार्डवासियाें के साथ सुना 'मन की बात'
सोनीपत: प्री-मानसून बारिश से जलभराव, मेयर ने संभाली कमान