तिरुपत्तूर, 3 अगस्त . तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले से एक सनसनीखेज और दुखद मामला सामने आया है, जहां एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के छात्रावास में रहने वाले 11वीं कक्षा के छात्र मुगिलन की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव स्कूल परिसर में स्थित एक बंद कुएं में पाया गया, जिसने स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया.
जानकारी के मुताबिक, मुगिलन तिरुपत्तूर के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के छात्रावास में रहता था और 11वीं कक्षा में पढ़ता था.
कुछ दिन पहले शिक्षकों ने उसके माता-पिता को सूचित किया कि मुगिलन कक्षाओं में उपस्थित नहीं हो रहा है. यह सुनकर माता-पिता हैरान रह गए, क्योंकि उनका बेटा छात्रावास में रह रहा था और घर नहीं आया था.
माता-पिता तुरंत स्कूल पहुंचे और तिरुपत्तूर पुलिस स्टेशन में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस और स्कूल प्रशासन ने मिलकर दो दिन तक व्यापक तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान स्कूल परिसर में स्थित एक बंद कुएं की जांच की गई, जहां मुगिलन का शव तैरता मिला. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी.
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि छात्र की मौत का कारण आत्महत्या, हत्या या कोई दुर्घटना थी.
इस घटना से छात्र के माता-पिता आक्रोशित हैं. वो सवाल उठा रहे हैं कि आखिर एक बंद कुएं में छात्र कैसे पहुंचा और स्कूल प्रशासन ने उसकी अनुपस्थिति को पहले क्यों नहीं गंभीरता से लिया.
इस घटना से स्कूल के सुरक्षा उपायों और छात्रावास की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं. परिवार का कहना है कि यदि स्कूल में उचित निगरानी होती, तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था.
तिरुपत्तूर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल कर्मचारियों, शिक्षकों और अन्य छात्रों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही छात्र की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
–
एकेएस/एबीएम
The post तमिलनाडु के तिरुपत्तूर में स्कूल छात्रावास के छात्र की रहस्यमय मौत, कुएं में मिला शव appeared first on indias news.
You may also like
ˈपैसों के लिए बदनाम हुई बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, किसी ने बाप को किया लिपलॉक, तो किसी ने उतार दिए कपड़े
ˈसुहागरात के बाद नहीं मिले खून के निशान तो सास ने बहू की वर्जिनिटी पर उठाए सवाल मानसिक प्रताड़ना से टूटी महिला ने उठा लिया ये कदम
Flipkart या Amazon, कहां मिल रहा सबसे सस्ता iPhone 16?
ˈChor bazzar: इस शहर में हैं देश का सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
जलभराव की खबरों से उतराने लगे अखबार तब डीएम निकले निरीक्षण पर