Ahmedabad, 11 अक्टूबर . India की President द्रौपदी मुर्मू ने Saturday को Ahmedabad में Gujarat विद्यापीठ के 71वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि Gujarat विद्यापीठ हमारे स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों की पावन भूमि है.
इस अवसर पर President ने Gujarat विद्यापीठ को राष्ट्र निर्माण और आत्मनिर्भरता के जीवंत आदर्शों का ऐतिहासिक प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि Gujarat विद्यापीठ परिसर हमारे स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों की पावन भूमि है. उन्होंने महात्मा गांधी की पावन स्मृति को श्रद्धांजलि अर्पित की.
President ने Gujarat विद्यापीठ के छात्रों से आग्रह किया कि वे इस बात से अवगत रहें कि बापू उनसे राष्ट्रीय पहलों में योगदान की अपेक्षा रखते थे. उन्होंने कहा कि बापू की अपेक्षाओं के अनुरूप, उन्हें राष्ट्रीय विकास से संबंधित सभी पहलों में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने छात्रों को India को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि Gujarat में स्वरोजगार की संस्कृति लंबे समय से मौजूद रही है. उन्होंने स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने वाली Gujarat की संस्कृति को पूरे देश में फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि Gujarat विद्यापीठ के छात्र आत्मनिर्भरता की इस संस्कृति के अग्रदूत बनेंगे. उन्होंने कहा कि India को आत्मनिर्भर बनाना हमारी राष्ट्रीय प्राथमिकता है और उन्होंने छात्रों से राष्ट्रीय स्वदेशी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया.
President द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि शिक्षा सामाजिक पुनर्निर्माण का सबसे प्रभावी माध्यम है. उन्होंने Gujarat विद्यापीठ के शिक्षकों और छात्रों को शिक्षा के इस उद्देश्य का उदाहरण प्रस्तुत करने का सुझाव दिया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चरित्र निर्माण और नैतिक मूल्यों का समावेश शिक्षा के मूल उद्देश्य हैं. उन्होंने कहा कि छात्र अपनी शिक्षा को स्थानीय संदर्भों से जोड़कर उसका व्यावहारिक उपयोग कर सकते हैं.
इससे पहले President ने Gujarat के द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन और आरती की.
इस दौरान छात्रा सरोज गोदानिया ने कहा कि मैं पोरबंदर से हूं. मेरे और मेरे परिवार के साथ यह गर्व का क्षण है. मेहनत के आधार पर President के हाथों से हमें पदवी प्रदान की गई है. इससे विद्यापीठ में खुशी का माहौल है. एक अन्य छात्र ने कहा कि आज President ने मुझे गोल्ड मेडल दिया. यह मेरे जीवन के लिए बड़ी उपलब्धि है.
तीन दिवसीय दौरे के बाद Governor आचार्य देवव्रत और Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने Ahmedabad हवाई अड्डे पर President द्रौपदी मुर्मू को विदाई दी. वे अपने Gujarat दौरे के तहत Gujarat विद्यापीठ के 71वें दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद New Delhi के लिए रवाना हुईं.
इस अवसर पर प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, Ahmedabad शहर की महापौर प्रतिभाबेन जैन, राज्य के मुख्य सचिव पंकज जोशी, Police महानिदेशक विकास सहाय, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी, मेजर जनरल गौरव बग्गा, Ahmedabad शहर के Police आयुक्त जीएस मलिक, Ahmedabad कलेक्टर सुजीत कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
–
डीकेपी/
You may also like
न हार्वर्ड, न स्टैनफर्ड...ये है दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी, THE ने 2026 के लिए जारी की रैंकिंग
जलेबी का हिंदी नाम क्या है? 99% लोग` नहीं जानते हैं यह वाला नाम, बता दिया तो मान जाएंगे ज्ञानी हो आप
भारत-कनाडा के व्यापार मंत्रियों ने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश