Next Story
Newszop

राहुल गांधी हार से पहले 'फेस सेविंग' में लगे : विश्वास सारंग

Send Push

Bhopal , 18 अगस्त . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में सहयोगी दलों द्वारा बिहार में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा पर मध्य प्रदेश के युवक खेल व कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है और कहा कि चुनाव में होने वाली हार से पहले फेस सेविंग के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है.

मोहन यादव सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए बिहार में इंडी गठबंधन द्वारा निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा के सवाल पर कहा कि यह यात्रा हारी हुई मानसिकता का परिचायक है. स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस पूरी तरह हार गई है; कांग्रेस अपनी हार स्वीकार कर चुकी है. संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगाकर व्यवस्था के खिलाफ माहौल बनाना शहरी नक्सलवाद की मानसिकता है. इसी मानसिकता पर राहुल गांधी काम कर रहे हैं.

चुनाव आयोग को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर विश्वास सारंग ने कहा कि अगर चुनाव आयोग गड़बड़ करता तो राहुल गांधी Lok Sabha में कैसे पहुंच जाते और अगर यह गड़बड़ी होती तो यह नेता प्रतिपक्ष कैसे बन जाते? अगर चुनाव आयोग गड़बड़ करता तो उनकी दीदी प्रियंका Lok Sabha में कैसे पहुंच जाती? यह केवल अपनी हार के पहले की फेस सेविंग का मामला है.

आगामी समय में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, और यहां चुनाव आयोग द्वारा विशेष सघन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य चलाया जा रहा है. इस पर कांग्रेस सहित विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं. इसी सिलसिले में इंडी गठबंधन द्वारा Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में वोट अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा का Monday को दूसरा दिन है.

कांग्रेस मध्य प्रदेश में भी मतदाता सूचियों में गड़बड़ी का लगातार आरोप लगा रही है. विरोध प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं, और रैलियां निकाली गई हैं. कुल मिलाकर राहुल गांधी के अभियान को गति दी जा रही है. कांग्रेस के अभियान पर भाजपा की ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं.

एसएनपी/एएस

Loving Newspoint? Download the app now